​Hina Khan को देख मन ही मन कुढ़ते हैं ये 7 दुश्मन, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस का एक बार भी नहीं लिया हाल-चाल​

​हिना खान की टीवी इंडस्ट्री में बहुत सारे दोस्त हैं, लेकिन दोस्तों के साथ-साथ हिना खान के दुश्मनों की लिस्ट भी लंबी है। कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो हिना खान को देखते ही दूर से रास्ता बदल लेते हैं। इस लिस्ट में करण मेहरा से लेकर मोहसिन खान तक का नाम शामिल है।

हिना खान के दुश्मन
01 / 08

हिना खान के दुश्मन

हिना खान आज अपना जन्मदिन मना रही है। 37 साल की हुई हिना खान की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जहां एक्ट्रेस ने सफलता हासिल की वहीं उन्होंने अपने जीवन में गिरकर भी देखा है। जिस तरह से उन्हें बच्चा-बच्चा प्यार करता है, वहीं कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो हिना से दूरी बनाकर रखते हैं। कुछ तो ऐसे हैं कि उन्होंने हिना खान का ब्रेस्ट कैंसर पर हाल-चाल भी नहीं पूछा। और पढ़ें

राजन शाही  Rajan Shahi
02 / 08

राजन शाही ( Rajan Shahi)

टीवी सीरियल के निर्माता राजन शाही अपने हिट शो के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने ही 15 साल पहले हिना खान के साथ यह रिश्ता क्या कहलाता है शुरू किया था। राजन शाही और हिना के बीच आपस में मनमुटाव हो गया था जिसके बाद राजन और हिना एक-दूसरे से बात नहीं करते। हालांकि हिना राजन को अच्छा दोस्त बताती है।

अरशी खान  Arshi Khan
03 / 08

अरशी खान ( Arshi Khan)

बिग बॉस 11 के घर में हिना खान ने कई लोगों के साथ दुश्मनी मोल ली थी। इनमें से एक थी अरशी खान जो पहले तो हिना की दोस्ती थी बाद में दोनों के बीच गहरी दुश्मनी हो गई थी। हिना खान ने अरशी को शो में गाली तक दी थी और बाद में अरशी ने हिना को भला-बुरा कहा था।

करण पटेल  Karan Patel
04 / 08

करण पटेल ( Karan Patel)

करण पटेल ने टीवी पर हिना खान को फेक बोला था, जिसके बाद हिना और करण के बीच रिश्ते बिगड़ गए। ये स्टार्स कभी भी साथ में नजर नहीं आते।

कृति खरबन्दा  Kriti Kharbanda
05 / 08

कृति खरबन्दा ( Kriti Kharbanda)

बिग बॉस 11 के घर में हिना खान ने साउथ इंडस्ट्री के बारे में टीवी पर कुछ ऐसा बोला था जिसे सुनकर कृति खरबन्दा को गुस्सा आ गया था। उन्होंने ये तक कह दिया था कि मैं हिना को थप्पड़ मारना चाहती हूं।

मोहसिन खान  Mohsin Khan
06 / 08

मोहसिन खान ( Mohsin Khan)

मोहसिन खान शो में हिना खान के बेटे बने थे। मोहसिन और हिना की सेट पर बिल्कुल भी नहीं बनती थी, जिस वजह से अक्सर इनके बीच कोल्डवॉर चलती रहती थी। मोहसिन खान ने अभी तक हिना का हाल भी नहीं पूछा था।

दिव्य अग्रवाल  Divya Agarwal
07 / 08

दिव्य अग्रवाल ( Divya Agarwal)

दिव्या और हिना के बीच कोल्ड वॉर बिग बॉस 11 में ही शुरू हुआ था। हिना और दिव्या के एक्स बीएफ प्रियांक शर्मा बेस्ट फ्रेंड हैं। हिना दिव्या को पसंद नहीं करती न ही दिव्या हिना से बात करती है।

करण मेहरा  Karan Mehra
08 / 08

करण मेहरा ( Karan Mehra)

करण मेहरा ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक का किरदार किया था, वह हिना के पति बने थे। लेकिन, सेट पर हिना और करण की एक पल के लिए भी नहीं बनती थी। हिना और करण एक-दूजे से दूरी बनाकर रखते थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited