​पत्नी के साथ हैवानियत करने से नहीं चूके ये टीवी स्टार्स, डिवोर्स के बाद खुले सारे काले चिट्ठे​

टीवी की इन हसीनाओं ने डिवोर्स के बाद अपने पति की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने का फैसला किया । जब उन्होंने बताया कि उनके पति गुस्से में मार-पीट तक कर जाते हैं, इस बात ने सबको हैरानी में डाल दिया था।

बहरहम निकले टीवी के ये स्टार्स
01 / 08

बहरहम निकले टीवी के ये स्टार्स

टीवी स्टार्स की लाइफ बाहर से जितनी चमकीली होती है अंदर से भी वैसी ही हो यह सच नहीं है। स्टार्स की रियल और रील लाइफ में बहुत फर्क होता है। ऐसा ही कुछ स्टार्स के रिश्तों में भी देखने को मिला जब दो प्यार करने वाले जोड़ों ने डिवोर्स के बाद हैरान कर देने वाले खुलासे किए। इन टीवी हसीनाओं ने बताया कि कैसे उनके साथ मार-पीट तक की जाती थी। ​और पढ़ें

शालीन भनोट
02 / 08

​शालीन भनोट ​

​दलजीत कौर और शालीन भनोट का प्यार दुनिया के सामने बहुत ज्यादा था। जब दोनों ने तलाक लिया तो हर कोई चौंक गया। दलजीत ने खुलासा किया था कि शालीन उनके साथ मारपीट करते थे।​

करण मेहरा
03 / 08

करण मेहरा

​निशा रावल ने पति करण मेहरा पर मारपीट के आरोप लगाए थे। निशा ने तलाक के बाद बताया था कि करण ने उनके सिर पर चोट मारी। साथ ही निशा ने एक तस्वीर दिखाई थी, जिसमें उनके सिर से खून बह रहा था। दोनों का रिश्ता टूट गया। ​

केशव अरोड़ा
04 / 08

​केशव अरोड़ा​

दीपशिखा ने भी अपनी शादी में घरेलू हिंसा झेली । उनके पति केशव अरोड़ा उनके साथ मारपीट करते थे। इसकी शिकायत दीपशिखा ने पुलिस में भी की थी, फिर भी रिश्ते को बचाने के लिए दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था लेकिन बात नहीं बन पाई।

विवियन डीसेना
05 / 08

​विवियन डीसेना​

​वाहबिज दोराबजी ने ओटनी विवियन पर आरोप लगाए थे कि वह उन्हें चीट करते थे और उनके बाहर अफेयर थे। वहीं वाहबीज ने तलाक के लंबे समय बाद घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे। ​

 राजा चौधरी
06 / 08

​ राजा चौधरी​

श्वेता और राजा का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया। श्वेता तिवारी ने अपने पति पर इल्जाम लगाए थे कि वह नशे में उनके साथ मारपीट करते हैं। नशे ने उनके करियर को खराब कर दिया था।

गौरव गुप्ता
07 / 08

गौरव गुप्ता

​मंदाना ने अपने पति गौरव की मारपीट से परेशान होकर तलाक लिया था। तलाक के बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह अपने पति से काफी परेशान थी। दोनों का रिश्ता बहुत खराब हो गया था। ​

सीजान खान
08 / 08

सीजान खान

आयशा खान ने हाल ही में अपनी पति सीजन पर मार पीट घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था । जिसके बाद से ही टीवी इंडस्ट्री में हंगामा हो गया था और लोगों ने सिजान की निंदा की थी। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited