​TV के शाहरुख-सलमान हैं ये एक्टर्स, जिस सीरियल में कदम रखें उसे बना देते हैं सुपरहिट

Most Successful Tv Actors of All time: जिस तरह बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान का दबदबा चलता है। इसी तरह टीवी की भी ऐसे कई एक्टर हैं जो एक के बाद एक लगातार हिट टीवी सीरियल देते जा रहे हैं। इस लिस्ट में अर्जुन बिजलानी से लेकर करण पटेल का नाम शामिल है, जो जिस भी सीरियल में कदम रखते हैं उसे कामयाब बना देते हैं। इन टीवी सितारों की पॉप्यलैरिटी भी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

01 / 07
Share

TV पर चलता है इनका राज

जिस तरह बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान का दबदबा चलता है। इसी तरह टीवी की भी ऐसे कई एक्टर हैं जो एक के बाद एक लगातार हिट टीवी सीरियल देते जा रहे हैं। इस लिस्ट में अर्जुन बिजलानी से लेकर करण पटेल का नाम शामिल है, जो जिस भी सीरियल में कदम रखते हैं उसे कामयाब बना देते हैं। इन टीवी सितारों की पॉपुलैरिटी भी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

02 / 07
Share

करण वी ग्रोवर

टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी काफी पॉपुलर चेहरा हैं, उन्होंने अभी तक जो भी टीवी सीरियल किए हैं, वह कामयाब ही हुई हैं और उन्होंने कभी निराश नहीं किया है।

03 / 07
Share

हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra)

ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर सौभाग्यवती भव तक हर्षद चोपड़ा एक के बाद एक कई हिट टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। वह काफी बड़ा टीवी का चेहरा बन गए हैं।

04 / 07
Share

करण पटेल (karan Patel)

टीवी एक्टर करण पटेल को भी टीवी का सलमान खान कहकर बुलाया जाता है, वह ये हैं मोहब्बतें जैसा हिट टीवी सीरियल दे चुके हैं।

05 / 07
Share

करण सिंह ग्रोवर

करण सिंह ग्रोवर भी टीवी के काफी पॉपुलर चेहरे हैं उन्होंने इतने हिट टीवी सीरियल दिए कि उन्हें बॉलीवुड में भी लीड के तौर पर फिल्में ऑफर होने लगीं।

06 / 07
Share

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी नागिन से लेकर शिव शक्ति तक कई हिट टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। एक्टर की पॉपुलेरिटी काफी अधिक हो गई है।

07 / 07
Share

शब्बीर आहलूवालिया

शब्बीर आहलूवालिया भी कुमकुम भाग्य और राधा मोहन जैसे हिट टीवी शो में दिख चुके हैं। उनकी तुलना भी बड़े बॉलीवुड स्टार्स से होने लगी है।