Bigg Boss के नाम से चिढ़ते हैं ये सितारे, सरेआम दिखा चुके हैं मेकर्स को औकात
कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा चर्चा में रहते हैं। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर हमेशा बज बना रहता है। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो बिग बॉस के नाम से चिढ़ते हैं।
Bigg Boss के नाम से चिढ़ते हैं ये सितारे, सरेआम दिखा चुके हैं मेकर्स को औकात
सलमान खान का शो बिग बॉस चर्चा हमेशा चर्चा में होता है। शो के ऑनएयर होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस से जहां एक तरफ लोगों को काम मिला है। वहीं, कुछ लोगों की इमेज को भी नुकसान पहुंचता है। आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं जो बिग बॉस के नाम से चिढ़ते है। इस लिस्ट में करण पटेल से लेकर सुनील ग्रोवर तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इन स्टार्स ने बिग बॉस के बारे में क्या कहा है?और पढ़ें
करण पटेल
करण पटेल ने बिग बॉस को गंदा और अपमानजनक बताया है। एक्टर का कहना हैं कि मेकर्स ने शो के स्तर को गिरा दिया है।
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। शो से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं डिप्रेशन में चली गई थी।
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन ने बिग बॉस में जाने को अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताया था। इस शो से उनकी इमेज को काफी नुकसान पहुंचा था।
कविता कौशिक
कविता कौशिक बिग बॉस 14 में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि इस शो ने उनका करियर बर्बाद कर दिया।
सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर ने बिग बॉस को लेकर कहा था कि मैं कभी भी एक पिंजरे में कैद नहीं हो सकता हूं।
अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने कहा था कि वो बिग बॉस का हिस्सा कभी नहीं बनना चाहेंगे। एक्टर ने कहा था कि वो इस तरह का शो कभी नहीं करेंगे।
उमर रियाज
उमर रियाज ने बिग बॉस 14 से निकलने के बाद कहा था कि इस शो से उनकी इमेज खराब हो गई। इतना ही नहीं वह डिप्रेशन में चले गए थे।
रिद्धिमा पंडित
रिद्धिमा पंडित ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था। एक्ट्रेस ने इसे अपने करियर की सबसे बड़ी गलती कहा था।
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited