Bigg Boss के नाम से चिढ़ते हैं ये सितारे, सरेआम दिखा चुके हैं मेकर्स को औकात

कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा चर्चा में रहते हैं। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर हमेशा बज बना रहता है। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो बिग बॉस के नाम से चिढ़ते हैं।

01 / 09
Share

​Bigg Boss के नाम से चिढ़ते हैं ये सितारे, सरेआम दिखा चुके हैं मेकर्स को औकात

सलमान खान का शो बिग बॉस चर्चा हमेशा चर्चा में होता है। शो के ऑनएयर होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस से जहां एक तरफ लोगों को काम मिला है। वहीं, कुछ लोगों की इमेज को भी नुकसान पहुंचता है। आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं जो बिग बॉस के नाम से चिढ़ते है। इस लिस्ट में करण पटेल से लेकर सुनील ग्रोवर तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इन स्टार्स ने बिग बॉस के बारे में क्या कहा है?

02 / 09
Share

करण पटेल

करण पटेल ने बिग बॉस को गंदा और अपमानजनक बताया है। एक्टर का कहना हैं कि मेकर्स ने शो के स्तर को गिरा दिया है।

03 / 09
Share

हिमांशी खुराना

हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। शो से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं डिप्रेशन में चली गई थी।

04 / 09
Share

कुशाल टंडन

कुशाल टंडन ने बिग बॉस में जाने को अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताया था। इस शो से उनकी इमेज को काफी नुकसान पहुंचा था।

05 / 09
Share

कविता कौशिक

कविता कौशिक बिग बॉस 14 में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि इस शो ने उनका करियर बर्बाद कर दिया।

06 / 09
Share

सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर ने बिग बॉस को लेकर कहा था कि मैं कभी भी एक पिंजरे में कैद नहीं हो सकता हूं।

07 / 09
Share

अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी ने कहा था कि वो बिग बॉस का हिस्सा कभी नहीं बनना चाहेंगे। एक्टर ने कहा था कि वो इस तरह का शो कभी नहीं करेंगे।

08 / 09
Share

उमर रियाज

उमर रियाज ने बिग बॉस 14 से निकलने के बाद कहा था कि इस शो से उनकी इमेज खराब हो गई। इतना ही नहीं वह डिप्रेशन में चले गए थे।

09 / 09
Share

रिद्धिमा पंडित

रिद्धिमा पंडित ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था। एक्ट्रेस ने इसे अपने करियर की सबसे बड़ी गलती कहा था।