रिसेप्शन में रोमांटिक हुए Karan Sharma और Pooja Singh, महफिल में चार चांद लगाने पहुंये ये TV सितारे

Karan Sharma And Pooja Singh Reception Photos Viral: टीवी के मशहूर एक्टर करण शर्मा और एक्ट्रेस पूजा सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी रिसेप्शन पार्टी भी बेहद शानदार अंदाज में हुई, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Karan Sharma और Pooja Singh के रिसेप्शन की फोटोज हुईं वायरल
01 / 09

Karan Sharma और Pooja Singh के रिसेप्शन की फोटोज हुईं वायरल

Karan Sharma And Pooja Singh Reception Photos Viral: टीवी के मशहूर एक्टर करण शर्मा और एक्ट्रेस पूजा सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 30 मार्च को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिये। करण शर्मा और पूजा सिंह ने शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया, जिसमें परिवार के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई खास दोस्त शामिल हुए। इस लिस्ट में नीलू वाघेला से लेकर अविनाश मुखर्जी तक का नाम शामिल है। करण शर्मा और पूजा सिंह के रिसेप्शन से जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालें उन फोटोज पर-और पढ़ें

ऑनस्क्रीन पति के रिसेप्शन में पहुंचीं तान्या शर्मा
02 / 09

ऑनस्क्रीन पति के रिसेप्शन में पहुंचीं तान्या शर्मा

करण शर्मा और पूजा सिंह की रिसेप्शन पार्टी में तान्या शर्मा ने परिवार संग शिरकत की। बता दें कि वह 'ससुराल सिमर का 2' में करण शर्मा की पत्नी का रोल निभा चुकी हैं।

ससुराल सिमर का 2 की टीम के साथ दिखा कपल
03 / 09

'ससुराल सिमर का 2' की टीम के साथ दिखा कपल

करण शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में 'ससुराल सिमर का 2' की पूरी टीम आई हुई थी। सबने कपल के साथ जमकर पोज भी दिये। इस दौरान सबकी खुशी देखने लायक रही।

मस्ती में चूर दिखे ससुराल सिमर का 2 के सितारे
04 / 09

मस्ती में चूर दिखे 'ससुराल सिमर का 2' के सितारे

करण शर्मा के रिसेप्शन के दौरान 'ससुराल सिमर का 2' की टीम ने जमकर मस्ती की। तान्या शर्मा, राधिका मुत्तुकुमार और आकाश जग्गा ने साथ में फोटो भी क्लिक कराई। बता दें कि तीनों शो में भाई-बहन का रोल निभा चुके हैं।

करण और पूजा ने दिये रोमांटिक पोज
05 / 09

करण और पूजा ने दिये रोमांटिक पोज

करण शर्मा और पूजा सिंह रिसेप्शन पार्टी के दौरान रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आए। बता दें कि दोनों की मुलाकात बीते साल दिसंबर में हुई थी।

करण और पूजा को मिली फैंस से बधाइयां
06 / 09

करण और पूजा को मिली फैंस से बधाइयां

करण शर्मा और पूजा सिंह को फैंस भी खूब बधाइयां दे रहे हैं। रिसेप्शन में पूजा सिंह ने पिंक लहंगा पहना, जिसमें उनका लुक तारीफ के काबिल लगा। वहीं करण शर्मा के लुक ने भी सुर्खियां बटोरने में कसर नहीं छोड़ी।

अविनाश मुखर्जी ने भी पार्टी में जमाया रंग
07 / 09

अविनाश मुखर्जी ने भी पार्टी में जमाया रंग

करण शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में अविनाश मुखर्जी भी पहुंचे। बता दें कि उन्होंने 'ससुराल सिमर का 2' में करण शर्मा के भाई का किरदार अदा किया था।

रिसेप्शन में पहुंचीं हेली शाह
08 / 09

रिसेप्शन में पहुंचीं हेली शाह

करण शर्मा और पूजा सिंह की रिसेप्शन पार्टी में हेली शाह भी पहुंचीं। ट्रेडिशनल लुक में हेली शाह का लुक देखने लायक रहा।

करण और ूपजा के दोस्तों ने बढ़ाई महफिल की रौनक
09 / 09

करण और ूपजा के दोस्तों ने बढ़ाई महफिल की रौनक

करण शर्मा और पूजा सिंह के दोस्तों ने महफिल की रौनक में चार चांद लगा दिया। बता दें कि करण और पूजा की पार्टी में नीलू वाघेला सहित 'दीया और बाती हम' के कई सितारे भी आए थे, जिन्होंने जमकर डांस किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited