रिसेप्शन में रोमांटिक हुए Karan Sharma और Pooja Singh, महफिल में चार चांद लगाने पहुंये ये TV सितारे
Karan Sharma And Pooja Singh Reception Photos Viral: टीवी के मशहूर एक्टर करण शर्मा और एक्ट्रेस पूजा सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी रिसेप्शन पार्टी भी बेहद शानदार अंदाज में हुई, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Karan Sharma और Pooja Singh के रिसेप्शन की फोटोज हुईं वायरल
Karan Sharma And Pooja Singh Reception Photos Viral: टीवी के मशहूर एक्टर करण शर्मा और एक्ट्रेस पूजा सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने 30 मार्च को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिये। करण शर्मा और पूजा सिंह ने शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया, जिसमें परिवार के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई खास दोस्त शामिल हुए। इस लिस्ट में नीलू वाघेला से लेकर अविनाश मुखर्जी तक का नाम शामिल है। करण शर्मा और पूजा सिंह के रिसेप्शन से जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालें उन फोटोज पर-

ऑनस्क्रीन पति के रिसेप्शन में पहुंचीं तान्या शर्मा
करण शर्मा और पूजा सिंह की रिसेप्शन पार्टी में तान्या शर्मा ने परिवार संग शिरकत की। बता दें कि वह 'ससुराल सिमर का 2' में करण शर्मा की पत्नी का रोल निभा चुकी हैं।

'ससुराल सिमर का 2' की टीम के साथ दिखा कपल
करण शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में 'ससुराल सिमर का 2' की पूरी टीम आई हुई थी। सबने कपल के साथ जमकर पोज भी दिये। इस दौरान सबकी खुशी देखने लायक रही।

मस्ती में चूर दिखे 'ससुराल सिमर का 2' के सितारे
करण शर्मा के रिसेप्शन के दौरान 'ससुराल सिमर का 2' की टीम ने जमकर मस्ती की। तान्या शर्मा, राधिका मुत्तुकुमार और आकाश जग्गा ने साथ में फोटो भी क्लिक कराई। बता दें कि तीनों शो में भाई-बहन का रोल निभा चुके हैं।

करण और पूजा ने दिये रोमांटिक पोज
करण शर्मा और पूजा सिंह रिसेप्शन पार्टी के दौरान रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आए। बता दें कि दोनों की मुलाकात बीते साल दिसंबर में हुई थी।

करण और पूजा को मिली फैंस से बधाइयां
करण शर्मा और पूजा सिंह को फैंस भी खूब बधाइयां दे रहे हैं। रिसेप्शन में पूजा सिंह ने पिंक लहंगा पहना, जिसमें उनका लुक तारीफ के काबिल लगा। वहीं करण शर्मा के लुक ने भी सुर्खियां बटोरने में कसर नहीं छोड़ी।

अविनाश मुखर्जी ने भी पार्टी में जमाया रंग
करण शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में अविनाश मुखर्जी भी पहुंचे। बता दें कि उन्होंने 'ससुराल सिमर का 2' में करण शर्मा के भाई का किरदार अदा किया था।

रिसेप्शन में पहुंचीं हेली शाह
करण शर्मा और पूजा सिंह की रिसेप्शन पार्टी में हेली शाह भी पहुंचीं। ट्रेडिशनल लुक में हेली शाह का लुक देखने लायक रहा।

करण और ूपजा के दोस्तों ने बढ़ाई महफिल की रौनक
करण शर्मा और पूजा सिंह के दोस्तों ने महफिल की रौनक में चार चांद लगा दिया। बता दें कि करण और पूजा की पार्टी में नीलू वाघेला सहित 'दीया और बाती हम' के कई सितारे भी आए थे, जिन्होंने जमकर डांस किया।

बर्मिंघम टेस्ट की छोटी सी पारी में बड़ा धमाल कर गए ऋषभ पंत

शुभमन गिल बने ये कारनामा करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान

वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए रचा इतिहास, इंग्लैंड के उड़ा दिए होश

अपनी ही बात से पलटे गंभीर, इस खिलाड़ी के साथ कर दी नाइंसाफी

57 साल के अक्षय कुमार ने इस खास पानी को बताया सेहत के लिए अमृत, बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट

IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: शुभमन गिल ने जड़ा कप्तानी शतक, टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत

ओंकार साल्वी बने रहेंगे मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल भी बढ़ा

Wimbledon 2025: पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी-रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी, बोपन्ना हुए बाहर

OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित

'आतंकी हमलों पर अलग-अलग रुख अपनाते हैं कुछ देश', क्वाड बैठक में जयशंकर बोले-भारत नहीं बदलता अपनी राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited