​Karan Patel-Avinash Sachdev को नहीं पचा लाल इश्क, गर्लफ्रेंड की पीठ पीछे करते थे दूसरी औरतों से दिल्लगी

TV Actors Cheated on Girlfriend: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं जिन्होंने सच्चे प्यार की अहमियत को ना जाकर अपनी गर्लफ्रेंड के पीठ पीछे इश्क लड़ाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स के नाम।

TV के इन एक्टर्स ने की गर्लफ्रेंड संग बेवफाई
01 / 07

TV के इन एक्टर्स ने की गर्लफ्रेंड संग बेवफाई

टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इन्ही सब एक्टर्स के बीच कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दिया है और आशिकी लड़ाई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन कलाकारों के नाम।

 करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover
02 / 07

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)

करण सिंह ग्रोवर ने अपनी जिंदगी में 3 शादियाँ राचाई, लेकिन बिपाशा बसु के लिए एक्टर ने जेनीफेर का प्यार ठुकरा दिया।

करण पटेल Karan Patel
03 / 07

करण पटेल (Karan Patel)

करण पटेल की एक्स गर्लफ्रेंड काम्या पंजाबी का दावा था की एक्टर ने उन्हे धोखा दिया। इसके बाद ही उन्होंने अंकिता भर्गवा से शादी राचाई थी।

एजाज खान Ejaz Khan
04 / 07

एजाज खान (Ejaz Khan)

एक समय में एजाज खान और टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी एक दूजे के प्यार में खोए हुए थे। लेकिन एक्टर की बेवफाई की वजह से रिश्ता कांच की तरफ टूट गया।

प्रियांक शर्मा Priyank Sharma
05 / 07

प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma)

बिग बॉस 11 में प्रियांक शर्मा ने बेनाफशा संग नजदीकियाँ बढ़ाई थी, लेकिन तब वह दिव्या अग्रवाल संग रिश्ते में थे। लेकिन एक्टर ने ​बेनाफशा के लिए दिव्या का प्यार कुचल दिया। ​

अविनाश सचदेवा Avinash Sachdeva
06 / 07

अविनाश सचदेवा (Avinash Sachdeva)

टीवी एक्टर अविनाश सचदेवा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्टर ने भी पलक पुरस्वानी के लिए रुबीना दिलाइक को धोखा दिया।

सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput
07 / 07

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को कृति सेनन की वजह से धोखा दिया। सालों का रिश्ता एक झटके में तोड़ सुशांत आगे बढ़ गए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited