गोविंदा के नक्शे कदम पर चल इन TV सितारों ने 'रौंद' दिया बीवी का सच्चा प्यार, घर पर छोड़ बाहर उड़ाए गुलछर्रे

TV Stars Cheated Their Wife Like Govinda: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने गोविंदा की तरह पत्नी के प्यार की परवाह नहीं की। यहां तक कि पत्नी को घर छोड़ बाहर अफेयर तक चलाया। इस लिस्ट में करण सिंह ग्रोवर से लेकर अली मर्चेंट तक शामिल हैं।

गोविंदा की तरह इन टीवी सितारों ने भी पत्नी को दिया था धोखा
01 / 09

गोविंदा की तरह इन टीवी सितारों ने भी पत्नी को दिया था धोखा

TV Stars Cheated Their Wife Like Govinda: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा अपनी तलाक की अफवाहों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता हमेशा ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। यहां तक कि कई बार गोविंदा पर पत्नी को धोखा देने का आरोप भी लग चुका है। वहीं आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन टीवी सितारों से रूबरू कराएंगे जिन्होंने गोविंदा की तरह ही अपनी पत्नी को धोखा दिया। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

करण सिंह ग्रोवर Karan Singh Grover
02 / 09

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)

करण सिंह ग्रोवर पर एक नहीं बल्कि कई हसीनाओं को धोखा देने का आरोप लग चुका है। करण वीर ग्रोवर की पहली शादी श्रद्धा निगम से हुई थी, जो ज्यादा वक्त नहीं चल पाई। वहीं जेनिफर विंगेट संग शादीशुदा होने के बाद भी वह बिपाशा बसु को दिल दे बैठे थे।

अली मर्चेंट Ali Merchant
03 / 09

अली मर्चेंट (Ali Merchant)

सारा खान संग शादी के बाद अली मर्चेंट उन्हें धोखा देने में जरा भी नहीं कतराए। इस बात का खुलासा खुद सारा खान ने किया है। सारा खान ने बताया था कि उन्होंने कई बार अली को धोखा देते पकड़ा था।

इंद्रनील सेनगुप्ता Indraneel Sengupta
04 / 09

इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneel Sengupta)

टीवी के चर्चित एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता भी अपनी पत्नी बरखा बिष्ट को धोखा दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंद्रनील सेनगुप्ता का अफेयर बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा के साथ था।

करण मेहरा Karan Mehra
05 / 09

करण मेहरा (Karan Mehra)

करण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने आरोप लगाया था कि एक्टर का उनकी-को-स्टार संग अफेयर था। वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हिमांशी पराशर थीं। वहीं बाद में करण ने भी अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था।

कृष्णा अभिषेक Krushna Abhishek
06 / 09

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की शादीशुदा जिंदगी से हर कोई वाकिफ है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब कृष्णा अभिषेक और तनुश्री दत्ता की नजदीकियां बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में कश्मीरा शाह ने उन्हें अल्टीमेटम दिया था।

राजा चौधरी Raja Chaudhary
07 / 09

राजा चौधरी (Raja Chaudhary)

श्वेता तिवारी ने बताया था कि पिछले रिलेशनशिप में उन्हें एक नहीं बल्कि कई बार धोखे मिले हैं। बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा ने भी राजा चौधरी पर धोखा देने का आरोप लगाया था।

मुनव्वर फारूकी Munawar Faruqui
08 / 09

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

मुनव्वर फारूकी पर उनकी पहली पत्नी को धोखा देने का आरोप है। खुद आयशा खान ने 'बिग बॉस 17' में बताया था कि मुनव्वर की पहली पत्नी ने रो-रोकर गुजारिश की थी कि वो नाजिला सिताशी से दूर रहें।

गोविंदा Govinda
09 / 09

गोविंदा (Govinda)

गोविंदा ने खुद कबूल किया था कि शादी के बाद वह नीलम कोठारी को अपना दिल दे बैठे थे। यहां तक कि अपने शादीशुदा होने की बात भी छुपाई थी। यहां तक कि गोविंदा का रानी मुखर्जी संग भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited