क्रिकेट खेलने में विराट-रोहित से कम नहीं हैं TV के ये हैंडसम हंक, कभी देखा था देश को वर्ल्डकप दिलाने का ख्वाब
TV Stars Wanted To Be Cricketer Before Pursuing Acting: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो असल में क्रिकेटर बनकर देश को गर्व महसूस कराना चाहते थे। इस लिस्ट में करण वाही से लेकर फहमान खान तक का नाम शामिल है।
क्रिकेटर बनना चाहते थे ये टीवी सितारे
TV Stars Wanted To Be Cricketer Before Pursuing Acting: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 वर्ल्डकप देश के नाम किया। करीब 17 सालों बाद भारत को टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी मिली। इस बात को लेकर लोगों में इस कदर खुशी थी कि देश नहीं बल्कि विदेशों में भी जीत का जश्न मनाया गया। बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक की खुशी सातवें आसमान पर थी। ऐसे में आज हम आपको उन टीवी सितारों से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने कभी क्रिकेटर बनने का सपना देखा था और वह भी देश को ट्रॉफी दिलाना चाहते थे। इस लिस्ट में करण वाही से लेकर शरद मल्होत्रा तक शामिल हैं।
फहमान खान (Fahmaan Khan)
टीवी एक्टर फहमान खान ने बताया था कि वह बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने कभी भी एक्टर बनने का सपना देखा ही नहीं था। लेकिन जिंदगी में चीजें उनके मुताबिक नहीं हो पाईं।
अली गोनी (Aly Goni)
टीवी के मशहूर एक्टर अली गोनी ने भी कभी क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। यहां तक कि वह डॉमेस्टिक टूर्नामेंट्स में जम्मू और कश्मीर टीम की ओर से क्रिकेट खेल भी चुके हैं। बता दें कि अली हर मैच को बहुत ही चाव से देखते हैं।
करण वाही (Karan Wahi)
करण वाही ने न केवल क्रिकेटर बनने का सपना देखा, बल्कि उसके लिए जीतोड़ मेहनत भी की थी। लेकिन एड़ी में लगी चोट ने करण वाही के सपने को चूर कर दिया था। बता दें कि करण वाही ने बॉक्स क्रिकेट लीग में अपनी टीम के लिए ट्रॉफी भी जीती थी।
समर्थ जुरेल (Samarth Jurel)
समर्थ जुरेल भी क्रिकेटर बनने की राह पर निकल पड़े थे। उनके पिता क्रिकेटर हैं और वह चाहते थे कि समर्थ भी उनके नक्शे कदम पर चलें। वह डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखने का फैसला किया।
अंगद बेदी (Angad Bedi)
अंगद बेदी भी क्रिकेटर बनने का सपना देख चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए अंडर 19 मैच खेला भी था। लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में हाथ आजमाया। बता दें कि अंगद बेदी के पापा भी मशहूर क्रिकेट प्लेयर रह चुके हैं।
सलिल अंकोला (Salil Ankola)
सलिल अंकोला एक ऐसे एक्टर हैं जो क्रिकेटर भी रह चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच खेले हैं, साथ ही ओडीआई का भी हिस्सा रह चुके हैं। सलिल अंकोला ने कई टीवी शो और मूवीज में हाथ आजमाया है।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
बॉलीवुड और टीवी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। लेकिन वह घर के इकलौते और सबसे छोटे बेटे थे। ऐसे में उनका परिवार रिस्क नहीं लेना चाहता था। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन भी क्रिकेटर रह चुकी हैं।
शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra)
शरद मल्होत्रा ने बताया कि वह हमेशा से क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने कभी एक्टर बनने के बारे में सोचा ही नहीं था। शुरुआती दिनों में वह क्रिकेटर खेलते भी थे। लेकिन जिंदगी को कुछ और ही मंजूर था।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited