अपनी भाभियों को सर-आंखों पर रखती हैं बॉलीवुड की ये ननद, भाभी जान - भाभी जान करते-करते घूमती हैं आगे पीछे

​बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर रिश्ते को बड़े प्यार के साथ रखा जाता है। चाहे वह सास बहू का हो या भाभी ननद का हर रिश्ते की अपनी खूबसूरती है। वैसे ही बॉलीवुड की ये ननद हैं जो अपनी भाभियों को बेहद प्यार करती हैं। किसी पार्टी में जाना हो या कोई त्योहार हो ये ननद भाभी साथ में नजर आती है।

बॉलीवुड की ननद-भाभी
01 / 08

बॉलीवुड की ननद-भाभी

बॉलीवुड की ननद भाभी की जोड़ियाँ बेहद प्यारी हैं। ये हसीनाएं रियल लाइफ में अपनी भाभी और ननद को सहेली की तरह प्यार करती है। इस लिस्ट में करीना कपूर आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा भावना कोहली का नाम शामिल है। ये सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लूटाती हैं। इन्हें आप साथ में आउटिंग करते हुए पार्टी करते हुए या शॉपिंग करते हुए देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं बॉलीवुड की ये क्यूट ननद-भाभी। और पढ़ें

आलिया-करीना
02 / 08

आलिया-करीना

आलिया भट्ट और करीना कपूर बॉलीवुड की चुलबुली ननद भाभी की जोड़ी है। ये सभी जानते हैं कि एक्टिंग में आने से पहले ही आलिया भट्ट करीना कपूर से इन्सपाइर थी, आलिया करीना की तरह अपना करियर बनाना चाहती थी। वहीं आलिया की कामयाबी पर करीना कपूर उनकी बहुत तारीफ करती है।

अनुष्का-भवना
03 / 08

अनुष्का-भवना

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बहन भावना कोहली एक-दूसरे के साथ ननद भाभी नहीं बल्कि सहेलियों की तरह रहती हैं। हालांकि दोनों बेहद कम ही साथ नजर आती है, पर जब भी परिवार कोई कोई फंकशन होता है इनकी बान्डिंग देखते ही बनती है।

आलिया-ऋद्धिमा
04 / 08

आलिया-ऋद्धिमा

आलिया भट्ट और ऋद्धिमा बॉलीवुड की क्यूट ननद भाभी है। ये कहना गलत नहीं होगा की इनकी जोड़ी सभी पसंद करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि ऋद्धिमा अपनी भाभी की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। कपिल शर्मा के शो में जब ऋद्धिमा आई थी तब उन्होंने आलिया को बेस्ट भाभी बोला था/

सोहा-करीना
05 / 08

सोहा-करीना

सोहा अली खान की भाभी करीना कपूर अपनी ननद की लाडली है। दोनों के बीच बहनों की तरह प्यार है। करीना और सोहा अक्सर साथ में आउटिंग करती नजर आती है। सोहा और करीना की फैमिली मिलकर पटौदी हाउस में पार्टी करते हैं।

दीपिका-सबा
06 / 08

दीपिका-सबा

दीपिका कक्कड़ और सबा टीवी की जानी-मानी हस्तियाँ हैं। ये दोनों रिश्ते में ननद-भाभी लगती है। दीपिका सबा को अपनी चोटी बहन की तरह रखती है। इनके पर्सनल ब्लॉग पर ननद भाभी का प्यार देखने को मिलता है।

कश्मीरा-आरती
07 / 08

कश्मीरा-आरती

कश्मीरा शाह और आरती सिंह टीवी की वायरल ननद भाभी की जोड़ी है। हाल ही में कश्मीरा ने आरती की शादी में मां की तरह फर्ज निभाया था। शादी के बाद पहली बार आरती अपने भाई-भाभी को राखी बांधने आई तब भी दोनों ननद भाभी का प्यार दिखा था।

सुष्मिता-चारु
08 / 08

सुष्मिता-चारु

सुष्मिता सेन अपनी भाभी चारु असोपा पर जान वारती है। अब बेशक चारु सुष्मिता की भाभी नहीं है लेकिन एक्ट्रेस उन्हें आज भी अपने दिल का टुकड़ा समझती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited