करीना की दिवाली पार्टी में 'पटौदी परिवार' ने मचाई धमाचौकड़ी, हंसी-मजाक और ढेर सारी फोटोज के साथ मना जश्न

Kareena Kapoor Diwali Party Inside Photos: बीती रात करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने घर पर दिवाली पार्टी आयोजित की, जिसमें कपूर परिवार के साथ-साथ पटौदी परिवार भी जश्न का हिस्सा बने।

01 / 07
Share

करीना की दिवाली पार्टी में 'पटौदी परिवार' ने मचाई धमाचौकड़ी, हंसी-मजाक और ढेर सारी फोटोज के साथ मना जश्न​

Kareena Kapoor Diwali Party Inside Photos: दिवाली के जश्न में पूरा बॉलीवुड डूबा हुआ है। हर कोई अपने-अपने घर पर पार्टी का आयोजन कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड सितारों भी खूब महफिल सजती है। बीती रात करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने घर पर दिवाली पार्टी आयोजित की, जिसमें कपूर परिवार के साथ-साथ पटौदी परिवार भी जश्न का हिस्सा बने। सारा अली खान, सबा पटौदी और सोहा अली खान ने करीना कपूर के घर आयोजित हुई दिवाली पार्टी की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें पूरा परिवार जश्न में चूर नजर आया। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-

02 / 07
Share

बड़ी अम्मा संग दिखीं सारा अली खान

सारा अली खान अपनी दादी यानी शर्मिला टैगोर की लाडली हैं। वह किसी भी मौके पर उनके साथ फोटो क्लिक करने का मौका नहीं छोड़तीं। दिवाली पार्टी में भी वह अपनी बड़ी अम्मा के साथ दिखाई दीं।

03 / 07
Share

परिवार ने साथ की मस्ती

दिवाली पार्टी में पटौदी परिवार मस्ती में चूर नजर आया। फोटो में सबके चेहरे पर स्माइल भी देखने लायक रही।

04 / 07
Share

करीना ने भी सबके साथ दिये पोज

दिवाली पार्टी में करीना कपूर ने भी सबके साथ जमकर पोज दिये। एक्ट्रेस रेड साड़ी में दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।

05 / 07
Share

खूब जमी ननद-भाभी की जोड़ी

करीना कपूर अपनी सासू मां ही नहीं अपनी ननद को भी पलकों पर बैठाकर रखती हैं। फोटो में भी दोनों के बीच प्यार देखने लायक रहा।

06 / 07
Share

सबके चेहरे पर दिखी मुस्कान

दिवाली पार्टी में हर किसी के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही। सबने एक से एक ट्रेडिशनल लुक अपनाया था, जिसे लेकर लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

07 / 07
Share

सारा ने भाई के साथ दिये पोज

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, दोनों ने ही अपने लुक से पार्टी में चार चांद लगा दिया था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा, "पटौदी परिवार की ओर से दिवाली की खूब सारी शुभकामनाएं। आपका शनिवार अच्छा हो। सबको सप्रेम नमस्ते और बहुत सारा प्यार।"