​इन हसीनाओं की आंखों में लाल मिर्ची की तरह लगती है करीना कपूर, पति सैफ अली खान की सर्जरी पर भी नहीं पसीजा होगा दिल​

अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपने पति की सेहत को लेकर बहुत परेशान है। बेशक सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हो लेकिन अभी भी उन्हें ध्यान रखने के लिए बोला गया है। वैसे तो करीना और सैफ से मिलने हर कोई उनके घर आ रहा है लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो करीना कपूर को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।

करीना कपूर को पसंद नहीं करती ये एक्ट्रेस
01 / 07

करीना कपूर को पसंद नहीं करती ये एक्ट्रेस

करीना कपूर खान अपनी फेवरेट होने के साथ-साथ पूरी इंडिया की फेवरेट हैं। वह अपने चुलबुले अंदाज से सबके दिलों पर छाई रहती हैं। हालांकि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जिनके साथ करीना का 36 का आंकड़ा है, इनमें से कुछ लोगों के साथ इस हद तक लड़ाई हो चुकी है कि वह कभी एक-दूसरे का चेहरा तक नहीं देखेंगी। आइए बताते हैं कौन है वो जो करीना से दूरी बनाकर रखते हैं। और पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा  Priyanka Chopra
02 / 07

प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा करीना कपूर को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती। क्योंकि करीना ने कई बार उनका मजाक बनाया था। करीना प्रियंका के बारे में कहती है कि उसे एक्टिंग करनी नहीं आती बोलना नहीं आता।

बिपाशा बसु  Bipasha Basu
03 / 07

बिपाशा बसु ( Bipasha Basu)

बिपाशा और करीना के बीच फिल्म अजनबी के सेट पर जबरदस्त कैट फाइट हुई थी, जहां पर करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली कहा था। इसके बाद दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे से दूर रहती हैं।

अमीषा पटेल  Ameesha Patel
04 / 07

अमीषा पटेल ( Ameesha Patel)

अमीषा और करीना ने एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस समय अमीषा की फिल्म हिट हुई थी और करीना की पहली फिल्म फ्लॉप हुई थी। करीना ने अमीषा को बकवास एक्ट्रेस तक कह दिया था। दोनों एक-दूसरे से नजरें हटाकर चलती हैं।

दीपिका पादुकोण  Deepika Padukone
05 / 07

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण और क्रोन कपूर के बीच अक्सर कोल्ड वॉर चलती रहती है। दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे के साथ पब्लिक में भी दिखाई नहीं देती है। करीना और दीपिका एक-दूसरे को पसंद नहीं करती हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन  Aishwarya Rai Bachchan
06 / 07

ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय और करीना कपूर एक-दूसरे को पसंद नहीं करती है। बहन करिश्मा कपूर की वजह से करीना ने ऐश्वर्या से दूरी बनाकर रखी है। हालांकि ऐश्वर्या ने कभी करीना के बारे में भला-बुरा नहीं कहा।

जॉन अब्राहम  John Abraham
07 / 07

जॉन अब्राहम ( John Abraham)

अभिनेता जॉन अब्राहम और करीना कपूर एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। बिपाशा बसु संग लड़ाई के चलते जॉन और करीना के बीच अनबन बनी रहती है। करीना ने जॉन अब्राहम को सबके सामने कहा था कि वह बिना एक्स्प्रेशन के स्टार हैं उनके साथ काम नहीं करूंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited