Taimur Ali Khan ने भाई Jeh संग जमकर खेली होली, मम्मी Kareena Kapoor Khan ने शेयर की PICS

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें तैमूर अली खान और जेह अली खान जमकर होली खेलते दिखाई दे रहे हैं। रंगों के इस त्योहार में दोनों भाइयों ने जमकर रंग खेला और घरवालों के साथ मस्ती की। तैमूर जेह की फोटोज बता रही हैं कि होली के मौके पर दोनों ने जमकर एन्जॉय किया है और कोई कसर नहीं छोड़ी है। आइए आपको इन तीनों की फोटोज दिखाते हैं...

Taimur Ali Khan ने भाई Jeh संग जमकर खेली होली मम्मी Kareena Kapoor Khan ने शेयर की PICS
01 / 05

Taimur Ali Khan ने भाई Jeh संग जमकर खेली होली, मम्मी Kareena Kapoor Khan ने शेयर की PICS

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें तैमूर अली खान और जेह अली खान जमकर होली खेलते दिखाई दे रहे हैं। रंगों के इस त्योहार में दोनों भाइयों ने जमकर रंग खेला और घरवालों के साथ मस्ती की। तैमूर जेह की फोटोज बता रही हैं कि होली के मौके पर दोनों ने जमकर एन्जॉय किया है और कोई कसर नहीं छोड़ी है। आइए आपको इन तीनों की फोटोज दिखाते हैं...

रंग में रंगे दिखे तैमूर अली खान Taimur Ali Khan
02 / 05

रंग में रंगे दिखे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan)

होली के मौके पर तैमूर ने जमकर रंग खेला। उनके गालों पर लगा गुलाल इस बात की गवाही दे रहा है।

करीना कपूर खान Kareena Kapoor Khan ने भी की दोनों बेटों संग मस्ती
03 / 05

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी की दोनों बेटों संग मस्ती

अदाकारा करीना कपूर खान ने भी दोनों बेटों के साथ जमकर मस्ती की। वो होली के मौके पर काफी खुश दिखाई दीं।

जेह अली खान Jeh Ali Khan भी नहीं हैं कम
04 / 05

जेह अली खान (Jeh Ali Khan) भी नहीं हैं कम

तैमूर के साथ-साथ जेह अली खान भी होली खेलने के मामले में कम नहीं हैं। उन्होंने भी जमकर रंग खेला।

तैमूर-जेह ने पिचकारी से किया सबको गीला
05 / 05

तैमूर-जेह ने पिचकारी से किया सबको गीला

तैमूर अली खान और जेह अली खान ने पिचकारी से सबके ऊपर रंग बिखेरा। दोनों तस्वीरों में काफी खुश देखे जा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited