Saif Ali Khan Stabbed Robbery Case: आंसू छिपाते हुए सैफ अली खान का चेहरा देखने पहुंची करीना कपूर खान, सुबह-सुबह ही आ गई अस्पताल

Saif Ali Khan Stabbed Robbery Case: सैफ अली खान कल सुबह से अस्पताल में एडमिट हैं। कल से ही खान परिवार लीलावती अस्पताल के चक्कर काट रहा है। अब सुबह होते ही करीना कपूर दौड़े-दौड़े अपने पति का हाल जानने आ गई है। अस्पताल के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया।

करीना कपूर आई अस्पताल
01 / 06

करीना कपूर आई अस्पताल

अभिनेत्री करीना कपूर सुबह होते ही सैफ अली खान की से मिलने लीलावती अस्पताल आ गई। करीना कपूर कल से ही बहुत परेशान दिखाई दे रही है। ऐसे में उनके लिए एक पल भी घर पर रहना मुश्किल लग रहा है। करीना जिस जल्दबाजी में गाड़ी से उतरी उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह पति की सेहत को लेकर बहुत चिंतित है।

अस्पताल आई करीना कपूर
02 / 06

अस्पताल आई करीना कपूर

करीना कपूर सुबह उठते ही सबसे पहले लीलावती अस्पताल आ गई है। पति सैफ की तबीयत जानने के लिए करीना कपूर अस्पताल पहुँच गई है।

उदास नजर आई करीना कपूर
03 / 06

उदास नजर आई करीना कपूर

इस मौके पर करीना कपूर बहुत उदास दिखाई दी, उनके माथे पर चिंता की शिकन साफ नजर आ रही थी। वह जल्दबाजी में अंदर चली गई।

सैफ अली खान की गाड़ी से आई थी बेबो
04 / 06

सैफ अली खान की गाड़ी से आई थी बेबो

करीना कपूर अस्पताल में अपने पति सैफ की ब्लैक कार में आई थी। अस्पताल के बाहर उतरते हुए उन्हें स्पॉट किया गया। हालांकि वह जल्दबाजी में अंदर चली गई।

रात भर सोई नहीं करीना
05 / 06

रात भर सोई नहीं करीना

करीना कपूर कल रात अपनी बहन करिश्मा कपूर के पास रुकी थी। उनका थका हुआ चेहरा देखकर लग रहा था कि वह सारी रात सोई नहीं।

करीना कपूर ने किया पोस्ट
06 / 06

करीना कपूर ने किया पोस्ट

कल रात करीना कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया था और मीडिया से प्राइवसी की मांग की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited