आंसू छिपाते हुए सैफ अली खान का चेहरा देखने पहुंची करीना कपूर खान, सुबह-सुबह ही आ गई अस्पताल
Saif Ali Khan Stabbed Robbery Case: सैफ अली खान कल सुबह से अस्पताल में एडमिट हैं। कल से ही खान परिवार लीलावती अस्पताल के चक्कर काट रहा है। अब सुबह होते ही करीना कपूर दौड़े-दौड़े अपने पति का हाल जानने आ गई है। अस्पताल के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया।
सुबह-सुबह अस्पताल आई करीना
अभिनेत्री करीना कपूर सुबह होते ही सैफ अली खान की से मिलने लीलावती अस्पताल आ गई। करीना कपूर कल से ही बहुत परेशान दिखाई दे रही है। ऐसे में उनके लिए एक पल भी घर पर रहना मुश्किल लग रहा है। करीना जिस जल्दबाजी में गाड़ी से उतरी उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह पति की सेहत को लेकर बहुत चिंतित है।
अस्पताल आई करीना कपूर
करीना कपूर सुबह उठते ही सबसे पहले लीलावती अस्पताल आ गई है। पति सैफ की तबीयत जानने के लिए करीना कपूर अस्पताल पहुँच गई है। हाथ में पानी की बोतल लेकर वह अंदर जाती हुई नजर आई।
Saif Ali Khan Stabbed Robbery Case: उदास नजर आई करीना कपूर
इस मौके पर करीना कपूर बहुत उदास दिखाई दी, उनके माथे पर चिंता की शिकन साफ नजर आ रही थी। वह जल्दबाजी में अंदर चली गई। उन्होंने एक बार भी कैमरे की तरफ नहीं देखा।
सैफ अली खान की गाड़ी से आई थी बेबो
करीना कपूर अस्पताल में अपने पति सैफ की ब्लैक कार में आई थी। अस्पताल के बाहर उतरते हुए उन्हें स्पॉट किया गया। हालांकि वह जल्दबाजी में अंदर चली गई।
रात भर सोई नहीं करीना
करीना कपूर कल रात अपनी बहन करिश्मा कपूर के पास रुकी थी। उनका थका हुआ चेहरा देखकर लग रहा था कि वह सारी रात सोई नहीं।
करीना कपूर ने किया पोस्ट
कल रात करीना कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया था और मीडिया से प्राइवसी की मांग की थी।
Fashion Fight: दीपिका के कपड़े चुराकर पहनतीं हैं आलिया भट्ट? शादी तक में कर डाला था कॉपी, आखिरी वाली तो एक ही दर्जी से सिलवाई
Top 7 TV Gossips: हर्षद चोपड़ा संग रोमांस करेंगी शिवांगी जोशी, जेनिफर मिस्त्री ने खोली TMKOC कलाकारों की पोल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम के गेंदबाज देखकर सब सोच में पड़ जाएंगे
हिंदू धर्म के 7 प्रमुख श्राप कौन से हैं, रामायण और महाभारत में है इनका उल्लेख, विष्णु जी ने भी झेला अभिशाप
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में नजर आई एक और सुंदरी, खूबसूरत आंखें देख किसी को याद आ रही ऐश्वर्या तो किसी को मोनालिसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited