आंसू छिपाते हुए सैफ अली खान का चेहरा देखने पहुंची करीना कपूर खान, सुबह-सुबह ही आ गई अस्पताल

Saif Ali Khan Stabbed Robbery Case: सैफ अली खान कल सुबह से अस्पताल में एडमिट हैं। कल से ही खान परिवार लीलावती अस्पताल के चक्कर काट रहा है। अब सुबह होते ही करीना कपूर दौड़े-दौड़े अपने पति का हाल जानने आ गई है। अस्पताल के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया।

01 / 06
Share

सुबह-सुबह अस्पताल आई करीना

अभिनेत्री करीना कपूर सुबह होते ही सैफ अली खान की से मिलने लीलावती अस्पताल आ गई। करीना कपूर कल से ही बहुत परेशान दिखाई दे रही है। ऐसे में उनके लिए एक पल भी घर पर रहना मुश्किल लग रहा है। करीना जिस जल्दबाजी में गाड़ी से उतरी उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह पति की सेहत को लेकर बहुत चिंतित है।

02 / 06
Share

अस्पताल आई करीना कपूर

करीना कपूर सुबह उठते ही सबसे पहले लीलावती अस्पताल आ गई है। पति सैफ की तबीयत जानने के लिए करीना कपूर अस्पताल पहुँच गई है। हाथ में पानी की बोतल लेकर वह अंदर जाती हुई नजर आई।

03 / 06
Share

Saif Ali Khan Stabbed Robbery Case: उदास नजर आई करीना कपूर

इस मौके पर करीना कपूर बहुत उदास दिखाई दी, उनके माथे पर चिंता की शिकन साफ नजर आ रही थी। वह जल्दबाजी में अंदर चली गई। उन्होंने एक बार भी कैमरे की तरफ नहीं देखा।

04 / 06
Share

सैफ अली खान की गाड़ी से आई थी बेबो

करीना कपूर अस्पताल में अपने पति सैफ की ब्लैक कार में आई थी। अस्पताल के बाहर उतरते हुए उन्हें स्पॉट किया गया। हालांकि वह जल्दबाजी में अंदर चली गई।

05 / 06
Share

रात भर सोई नहीं करीना

करीना कपूर कल रात अपनी बहन करिश्मा कपूर के पास रुकी थी। उनका थका हुआ चेहरा देखकर लग रहा था कि वह सारी रात सोई नहीं।

06 / 06
Share

करीना कपूर ने किया पोस्ट

कल रात करीना कपूर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया था और मीडिया से प्राइवसी की मांग की थी।