Jeh Birthday Inside Photos: सैफ-करीना ने धूमधाम से मनाया लाडले का बर्थडे, रणबीर की लाडली ने लूटी लाइमलाइट

Kareena Kapoor Saif Ali Khan Son Jeh Birthday Inside Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के छोटे बेटे जेह का कल तीसरा जन्मदिन था, जिसे धूमधाम से मनाया गया। बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

जेह के जन्मदिन की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 08

जेह के जन्मदिन की तस्वीरें हुईं वायरल

Kareena Kapoor Saif Ali Khan Son Jeh Birthday Inside Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर सैफ अली खान ने अपने बेटे जेह अली खान का तीसरा जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया। जेह अली खान के जन्मदिन पर न केवल परिवार बल्कि बॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की। यूं तो जेह की क्यूटनेस देखने लायक रही। लेकिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा ने लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जेह अली खान के जन्मदिन से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें

करीना के बेटे ने काटा स्पाइडर मैन थीम केक
02 / 08

करीना के बेटे ने काटा स्पाइडर मैन थीम केक

करीना कपूर के छोटे लाडले जेह अली खान ने अपने जन्मदिन पर स्पाइडर मैन थीम केक काटा। इस दौरान जेह के गालों पर भी स्पाइडर मैन का टैटू नजर आया, जो कि काफी क्यूट लगा।

जेह ने परिवार संग दिये पोज
03 / 08

जेह ने परिवार संग दिये पोज

जेह अली खान ने अपनी दोनों बुआ और मम्मी करीना कपूर के साथ पोज दिया। बर्थडे सेलिब्रेशन में सबकी खुशी देखने लायक रही।

केक के लिए बेताब दिखे जेह बाबा
04 / 08

केक के लिए बेताब दिखे जेह बाबा

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह अली खान अपने केक के लिए बेताब नजर आए। जेह की क्यूटनेस देख लोग भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सोनम कपूर ने भी बेटे संग की शिरकत
05 / 08

सोनम कपूर ने भी बेटे संग की शिरकत

सोनम कपूर भी अपने नन्हे बेटे वायू को लेकर जेह अली खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचीं। उनके बेटे को देख करीना कपूर ने भी प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

भतीजे के जन्मदिन में पहुंचीं सबा अली खान
06 / 08

भतीजे के जन्मदिन में पहुंचीं सबा अली खान

सैफ अली खान की बहन सबा भी अपने भतीजे के जन्मदिन में पहुंचीं। उन्होंने जेह के जन्मदिन से जुड़ी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थीं।

रणबीर ने बेटी राहा के साथ मारी एंट्री
07 / 08

रणबीर ने बेटी राहा के साथ मारी एंट्री

रणबीर कपूर अपनी लाडली बेटी राहा के साथ जेह के बर्थडे में पहुंचे। इस दौरान दोनों बाप-बेटी ने ट्विनिंग की थी, जो कि देखने में काफी क्यूट लगी।

राहा की क्यूटनेस देख पिघला लोगों का दिल
08 / 08

राहा की क्यूटनेस देख पिघला लोगों का दिल

राहा की क्यूटनेस एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है। राहा की क्यूटनेस देख लोग बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited