एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना

​सैफ अली खान का परिवार हाल ही में नया साल मनाकर लौटा है। कपल विदेश में पार्टी करने के बाद कल रात मुंबई आए हैं। एयरपोर्ट पर करीना-सैफ के साथ दोनों बच्चों को देखा गया। चारों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे। आइए आपको दिखाते हैं एयरपोर्ट की कुछ क्लिप्स

01 / 07
Share

परिवार के साथ सैफ अली खान और करीना कपूर

करीना कपूर और सैफ अली खान जो अपने बच्चों के साथ नया साल मनाकर लौटे हैं उन्हें कल रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्टर सैफ अपने दोनों बच्चों के साथ में लेकर गाड़ी की तरफ जाते दिखे। वहीं करीना कपूर स्टाइलिश अवतार में दिखी। कपल की ये वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों बच्चे बेहद क्यूट लग रहे हैं।

02 / 07
Share

सैफ अली खान ने संभाली ड्यूटी

सैफ अली खान दोनों बच्चों को संभालते हुए एयरपोर्ट से निकले। उनके एक तरफ जेह था और दूसरी तरफ तैमूर था। दोनों बच्चों को संभालने में सैफ थोड़े परेशान दिखाई दिए। हालांकि वह इस ड्यूटी को बहुत प्यार से पूरा करते हैं।

03 / 07
Share

करीना कपूर का एयरपोर्ट लुक

करीना कपूर ने एयरपोर्ट के लिए डेनिम जैकेट पहनी थी, इसके लिए उन्होंने नीचे ब्लैक अंडरशर्ट और ब्लैक जोगर पहना हुआ था। करीना ने आँखों पर ब्लैक चश्में लगाए थे और साथ में लेदर का हैंडबैग था।

04 / 07
Share

ट्रिप से थककर आए जेह बाबा

पापा सैफ अली खान के साथ जेह उंगली पकड़कर चल रहे थे। दोनों बच्चे थके हुए थे और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। जेह तो जल्दी-जल्दी चल रहा था ताकि वह गाड़ी में जाकर बैठ सके। बच्चों को संभालने के लिए उनकी नैनी भी साथ में थी।

05 / 07
Share

आगे-आगे चल रही थी करीना

सैफ अली खान जहां बच्चों को संभालकर पीछे-पीछे चल रहे थे वहीं करीना कपूर आराम से आगे-आगे चल रही थी। वह हाथ में बैग लेकर आराम से गाड़ी की तरफ जा रही थी।

06 / 07
Share

मस्ती करते जा रहे थे जेह

करीना कपूर का छोटा बेटा जेह अली खान अक्सर पैप्स के साथ मस्ती करता है। आज भी वह कैमरे को देखकर आड़े-टेढ़े मुंह बना रहा था। जेह ने ब्लू टी-शर्ट पहनी थी और वह बेहद क्यूट लग रहे थे।

07 / 07
Share

नया साल मनाकर लौटे कपल

करीना कपूर और सैफ अली खान हाल ही में नया साल मनाकर आपने घर लौटे हैं। कपल को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां कपल अपने बच्चों के साथ गाड़ी की और बढ़ रहे थे।