एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
सैफ अली खान का परिवार हाल ही में नया साल मनाकर लौटा है। कपल विदेश में पार्टी करने के बाद कल रात मुंबई आए हैं। एयरपोर्ट पर करीना-सैफ के साथ दोनों बच्चों को देखा गया। चारों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे। आइए आपको दिखाते हैं एयरपोर्ट की कुछ क्लिप्स
परिवार के साथ सैफ अली खान और करीना कपूर
करीना कपूर और सैफ अली खान जो अपने बच्चों के साथ नया साल मनाकर लौटे हैं उन्हें कल रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्टर सैफ अपने दोनों बच्चों के साथ में लेकर गाड़ी की तरफ जाते दिखे। वहीं करीना कपूर स्टाइलिश अवतार में दिखी। कपल की ये वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों बच्चे बेहद क्यूट लग रहे हैं।
सैफ अली खान ने संभाली ड्यूटी
सैफ अली खान दोनों बच्चों को संभालते हुए एयरपोर्ट से निकले। उनके एक तरफ जेह था और दूसरी तरफ तैमूर था। दोनों बच्चों को संभालने में सैफ थोड़े परेशान दिखाई दिए। हालांकि वह इस ड्यूटी को बहुत प्यार से पूरा करते हैं।
करीना कपूर का एयरपोर्ट लुक
करीना कपूर ने एयरपोर्ट के लिए डेनिम जैकेट पहनी थी, इसके लिए उन्होंने नीचे ब्लैक अंडरशर्ट और ब्लैक जोगर पहना हुआ था। करीना ने आँखों पर ब्लैक चश्में लगाए थे और साथ में लेदर का हैंडबैग था।
ट्रिप से थककर आए जेह बाबा
पापा सैफ अली खान के साथ जेह उंगली पकड़कर चल रहे थे। दोनों बच्चे थके हुए थे और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। जेह तो जल्दी-जल्दी चल रहा था ताकि वह गाड़ी में जाकर बैठ सके। बच्चों को संभालने के लिए उनकी नैनी भी साथ में थी।
आगे-आगे चल रही थी करीना
सैफ अली खान जहां बच्चों को संभालकर पीछे-पीछे चल रहे थे वहीं करीना कपूर आराम से आगे-आगे चल रही थी। वह हाथ में बैग लेकर आराम से गाड़ी की तरफ जा रही थी।
मस्ती करते जा रहे थे जेह
करीना कपूर का छोटा बेटा जेह अली खान अक्सर पैप्स के साथ मस्ती करता है। आज भी वह कैमरे को देखकर आड़े-टेढ़े मुंह बना रहा था। जेह ने ब्लू टी-शर्ट पहनी थी और वह बेहद क्यूट लग रहे थे।
नया साल मनाकर लौटे कपल
करीना कपूर और सैफ अली खान हाल ही में नया साल मनाकर आपने घर लौटे हैं। कपल को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां कपल अपने बच्चों के साथ गाड़ी की और बढ़ रहे थे।
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी
65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग
माइनस 10 डिग्री में भी रफ्तार भरेगी Vande Bharat Express, 3 घंटें में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर
12वीं के बाद करें ये 3 कोर्स, नौकरी की पक्की गारंटी, मिलेगा लाखों का पैकेज
सिर्फ ₹30 में देसी स्वाद, मिट्टी की हांडी में पकता है खाना, स्वाद ऐसा मटन और पनीर फेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited