कोर्ट मैरिज कर इन स्टार्स ने बचाए करोड़ों रुपये, अब करण-तेजस्वी कागज-पेन के सहारे सात जन्मों के लिए होंगे एक!

These Bollywood And TV Stars Had Court Marriage: टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसा लिया। इस लिस्ट में करीना कपूर-सैफ अली खान से लेकर शहीर शेख-रुचिका कपूर तक शामिल हैं। वहीं अब लिस्ट में जल्द ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का नाम भी जुड़ने वाला है।

कोर्ट मैरिज कर इन सितारों ने बचा लिये करोड़ों रुपये
01 / 08

कोर्ट मैरिज कर इन सितारों ने बचा लिये करोड़ों रुपये

These Bollywood And TV Stars Had Court Marriage: बॉलीवुड और टीवी सितारों को अक्सर देखा गया है कि वे अपनी शादी पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। कभी डेस्टिनेशन वेडिंग तो कभी बिग फैट वेडिंग के चक्कर में उनके करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। लेकिन वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने कोर्ट मैरिज कर अपने करोड़ों रुपये तिजोरी में बचा लिये। इस लिस्ट में जहां शहीर शेख-रुचिका कपूर से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख का नाम शामिल था। तो वहीं अब जल्द ही लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी जुड़ सकते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

शहीर शेख-रुचिका कपूर Shaheer Sheikh-Ruchika Kapoor
02 / 08

शहीर शेख-रुचिका कपूर (Shaheer Sheikh-Ruchika Kapoor)

शहीर शेख और रुचिका कपूर ने कोर्ट मैरिज की थी। शहीर शेख और रुचिका कपूर की चोरी-छुपे हुई शादी ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था। बता दें कि दोनों दो बच्चों के मम्मी-पापा हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी-शाहनवाज शेख Devoleena Bhattacharjee-Shahnawaz Sheikh
03 / 08

देवोलीना भट्टाचार्जी-शाहनवाज शेख (Devoleena Bhattacharjee-Shahnawaz Sheikh)

देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख ने कोर्ट मैरिज की थी। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए। दोनों ने 2022 में दिसंबर में शादी रचाई थी।

सैफ अली खान-करीना कपूर Saif Ali Khan-Kareena Kapoor
04 / 08

सैफ अली खान-करीना कपूर (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor)

कोर्ट मैरिज करने वालों की लिस्ट में सैफ अली खान और करीना कपूर भी शामिल हैं। दोनों ने भले ही कोर्ट में शादी रचाई, लेकिन इसकी बाकी रस्में और रिसेप्शन बेहद धूमधाम से हुए थे।

पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा Puja Banerjee-Kunal Verma
05 / 08

पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा (Puja Banerjee-Kunal Verma)

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने 2020 में कोर्ट मैरिज की। लेकिन दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने नवंबर के महीने में गोवा में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लिए।

सागरिका घटगे-जहीर खान Sagarika Ghatge-Zaheer Khan
06 / 08

सागरिका घटगे-जहीर खान (Sagarika Ghatge-Zaheer Khan)

सागरिका घटगे जहां हिंदू हैं तो वहीं जहीर खान मुस्लिम हैं। ऐसे में दोनों ने बीच का रास्ता निकालते हुए 2017 नवंबर में कोर्ट मैरिज की। हालांकि शादी की बाकी रस्में बेहद धूम-धाम से हुईं।

संजय दत्त-मान्यता दत्त Sanjay Dutt-Manyata Dutt
07 / 08

संजय दत्त-मान्यता दत्त (Sanjay Dutt-Manyata Dutt)

संजय दत्त और मान्यता दत्त ने भी कोर्ट में शादी रचाई थी। बता दें कि मान्यता दत्त, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। दोनों के जुड़वा बच्चे भी हैं, जिनका नाम इकरा और शहरान है।

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी करेंगे कोर्ट मैरिज
08 / 08

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी करेंगे कोर्ट मैरिज

तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में बताया कि उन्हें कोई बिग फैट वेडिंग नहीं करनी है। बल्कि वह कोर्ट मैरिज कर अपना रिश्ता मुकम्मल करेंगे और फिर घूमेंगे, फिरेंगे और ऐश करेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!
लेटेस्ट न्यूज
भारत को आगे रखना सिर्फ एक नीति या नारा नहीं है- Times Now Summit 2025 में बोले टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन

भारत को आगे रखना सिर्फ एक नीति या नारा नहीं है- Times Now Summit 2025 में बोले टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन

Who Won Yesterday IPL Match 28 March 2025 CSK vs RCB कल का मैच कौन जीता Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match (28 March 2025), CSK vs RCB: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

अगर मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे JK में शहीद कांस्टेबल के भाई ने कहा

अगर मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे: J&K में शहीद कांस्टेबल के भाई ने कहा

Chaitra Navratri Special Mehndi हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी लगाकर करें माता रानी का स्वागत देखें लेट्सट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स

Chaitra Navratri Special Mehndi: हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी लगाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें लेट्सट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स

Purple Cap IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited