लिव-इन में रहकर इन स्टार्स ने खूब पकाए इश्क के पापड़, किसी का रिश्ता हुआ मुकम्मल तो किसी ने समेटा सामान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ कपल ऐसे हैं जो कई सालों तक अपने प्यार को छिपाए रहे और फिर शादी कर के सबको हैरान कर दिया। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ लिव-इन में रहे थे। आइए आपको बताते हैं इन स्टार्स के बारे में।
इन स्टार्स ने लिव-इन में रहकर लड़ाया इश्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कपल ऐसे हैं जो शादी करने से पहले अपने रिश्ते को आजमाना चाहते थे, इसलिए इन्होंने लिव-इन में रहने का फैसला किया। इनमें से कुछ तो कई साल तक पार्टनर के साथ लिव-इन में रहे और रिश्ता तोड़ दिया। वहीं कुछ कपल ऐसे थे जिन्होंने लिव-इन में रहने के बाद रिश्ते को शादी का नाम दिया। आइए आपको बताते हैं इन फेमस स्टार्स के बारे में। और पढ़ें
जॉन-बिपाशा
अभिनेता जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु बॉलीवुड के प्यारे कपल कहे जाते थे। इनके रिश्ते के बारे में हर कोई जनता था। बता दें कि कपल 9 साल तक लिव-इन में रहा था। 9 साल बाद जब इनका रिश्ता टूटा हर कोई हैरान हो गया। अब दोनों स्टार्स अपने-अपने पार्टनर के साथ खुश हैं।
विराट-अनुष्का
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड का आइडल कपल कहा जाता है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लंबे समय तक लिव-इन में रहे थे। उसके बाद कपल ने शादी कर ली। साल 2017 में विराट-अनुष्का ने शादी कर ली थी आज दोनों के दो बच्चे हैं।
अभय-प्रीति
अभिनेता अभय देओल और प्रीति देसाई लंबे समय तक लिव-इन में रहे थे। अभय ने समके सामने कुबूल किया था कि वह कभी शादी नहीं करना चाहते। वह लिव-इन में रहना पसंद करते हैं। हालांकि अब कपल अलग हो चुके हैं।
सैफ-करीना
सैफ अली खान और करीना कपूर करीब 5 साल तक लिव-इन में रहे थे। कपल शादी से पहले अपने रिश्ते को समय देना चाहते थे जिसका फैसला उन्होंने लिव-इन में रहकर किया। साल 2011 में स्टार्स ने शादी कर ली थी।
सोहा-कुणाल
शादी का फैसला करने से पहले सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने लिव-इन में रहने का फैसला किया था। कुछ साल तक लिव-इन में रहकर दोनों ने शादी कर ली और अपने रिश्ता हमेशा के लिए जोड़ लिया।
रणबीर-कैटरीना
बॉलीवुड को करीब से जानने वाला हर व्यक्ति यह बात जानता है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ 7 साल तक लिव-इन में रहे थे। कपल शादी करने ही वाला था कि इनका रिश्ता टूट गया। अब दोनों अपने अपने पार्टनर के साथ खुश हैं।
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या होता है अंतर, 90% लोगों को नहीं होगा पता
भारतीय टी20 टीम में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी, दो टीमों का एक भी नहीं
मम्मी पापा के साथ कहां घूम कर आईं राहा कपूर, तो छोटे नवाबों को ऐसी ऐसी जगहों की सैर करवाती हैं करीना
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हाइट में है कितना अंतर
आग का तांडव अभी थमा नहीं, अमेरिका में आ गई नई आफत, न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही
Rajouri Death: केंद्रीय मंत्री बोले- 'जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई मौतों के पीछे हो सकता है 'रहस्यमय विष'
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा, कांग्रेस और AAP के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Budget 2025 Expectations: इनकम टैक्स में असरदार कटौती की जरुरत, बार्कलेज की ये हैं उम्मीदें
कल का मौसम 24 January 2025: आंधी तूफान के साथ गिरेगी बिजली, बारिश बर्फबारी बढ़ाएगी सर्दी; कोल्ड डे कोहरे का अलर्ट
कपल्स की ये खराब आदतें बनती हैं इनफर्टिलिटी की वजह, अधूरा रह जाता है पेरेंट्स बनने का सपना, तुरंत कर लें सुधार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited