​लिव-इन में रहकर इन स्टार्स ने खूब पकाए इश्क के पापड़, किसी का रिश्ता हुआ मुकम्मल तो किसी ने समेटा सामान​

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ कपल ऐसे हैं जो कई सालों तक अपने प्यार को छिपाए रहे और फिर शादी कर के सबको हैरान कर दिया। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ लिव-इन में रहे थे। आइए आपको बताते हैं इन स्टार्स के बारे में।

01 / 07
Share

इन स्टार्स ने लिव-इन में रहकर लड़ाया इश्क

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कपल ऐसे हैं जो शादी करने से पहले अपने रिश्ते को आजमाना चाहते थे, इसलिए इन्होंने लिव-इन में रहने का फैसला किया। इनमें से कुछ तो कई साल तक पार्टनर के साथ लिव-इन में रहे और रिश्ता तोड़ दिया। वहीं कुछ कपल ऐसे थे जिन्होंने लिव-इन में रहने के बाद रिश्ते को शादी का नाम दिया। आइए आपको बताते हैं इन फेमस स्टार्स के बारे में।

02 / 07
Share

जॉन-बिपाशा

अभिनेता जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु बॉलीवुड के प्यारे कपल कहे जाते थे। इनके रिश्ते के बारे में हर कोई जनता था। बता दें कि कपल 9 साल तक लिव-इन में रहा था। 9 साल बाद जब इनका रिश्ता टूटा हर कोई हैरान हो गया। अब दोनों स्टार्स अपने-अपने पार्टनर के साथ खुश हैं।

03 / 07
Share

विराट-अनुष्का

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड का आइडल कपल कहा जाता है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लंबे समय तक लिव-इन में रहे थे। उसके बाद कपल ने शादी कर ली। साल 2017 में विराट-अनुष्का ने शादी कर ली थी आज दोनों के दो बच्चे हैं।

04 / 07
Share

अभय-प्रीति

अभिनेता अभय देओल और प्रीति देसाई लंबे समय तक लिव-इन में रहे थे। अभय ने समके सामने कुबूल किया था कि वह कभी शादी नहीं करना चाहते। वह लिव-इन में रहना पसंद करते हैं। हालांकि अब कपल अलग हो चुके हैं।

05 / 07
Share

सैफ-करीना

सैफ अली खान और करीना कपूर करीब 5 साल तक लिव-इन में रहे थे। कपल शादी से पहले अपने रिश्ते को समय देना चाहते थे जिसका फैसला उन्होंने लिव-इन में रहकर किया। साल 2011 में स्टार्स ने शादी कर ली थी।

06 / 07
Share

सोहा-कुणाल

शादी का फैसला करने से पहले सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने लिव-इन में रहने का फैसला किया था। कुछ साल तक लिव-इन में रहकर दोनों ने शादी कर ली और अपने रिश्ता हमेशा के लिए जोड़ लिया।

07 / 07
Share

रणबीर-कैटरीना

बॉलीवुड को करीब से जानने वाला हर व्यक्ति यह बात जानता है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ 7 साल तक लिव-इन में रहे थे। कपल शादी करने ही वाला था कि इनका रिश्ता टूट गया। अब दोनों अपने अपने पार्टनर के साथ खुश हैं।