​गंजी खोपड़ी पर विग लगाकर घूमती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, मेकअप से छिपा ली झुर्रियां, बालों ने दिखा दी असली उम्र​

​उम्र के साथ शरीर में बहुत बदलाव आते हैं चहेरे की झुर्रियों से लेकर बालों का झड़ना जिसे कोई नहीं रोक सकता। इस समस्या से बॉलीवुड की हसीनाएं भी बहुत परेशान हैं। आइए आपको बताते हैं किन हसीनाओं के झड़ रहे हैं बाल

01 / 08
Share

विग लगाकर घूमती हैं ये हसीनाएं

उम्र के साथ शरीर में बहुत बदलाव आते हैं चहेरे की झुर्रियों से लेकर बालों का झड़ना जिसे कोई नहीं रोक सकता। इस समस्या से बॉलीवुड की हसीनाएं भी बहुत परेशान हैं। बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बालों के झड़ने से परेशान हैं। उम्र के साथ-साथ इनके बालों की लेंथ कम होने लगी है। हेयर स्टाइलिंग की वजह से किसी के बाल बिल्कुल पतले हो गए हैं तो कोई विग लगाकर घूमती है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर का नाम शामिल है। आइए बताते हैं

02 / 08
Share

करीना कपूर ( Kareena Kapoor)

करीना कपूर के बाल जवानी में बहुत बड़े थे। उन्हें लंबे बाल रखना बहुत पसंद था। हालांकि धीरे-धीरे उनके बाल झड़ गए और डिलीवरी के बाद तो वह हल्के बाल ही रखने लगी।

03 / 08
Share

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt)

हाल ही में आलिया भट्ट की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें उनके बाल बहुत पतले और हल्के नजर आ रहे हैं। आलिया के बाल मानो पूरी तरह से झड़ गए हैं। हालांकि वह लंबे बालों के लिए विग का सहारा लेती है।

04 / 08
Share

अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma )

अनुष्का शर्मा ने बताया था कि डिलीवरी के बाद उनके बाल झड़ने लग गए थे। उनके बाल बिल्कुल हल्के हो गए हैं और अब वह स्टाइल नहीं कर पाती हैं। हालांकि अनुष्का के बाल पहले बहुत बड़े हुआ करते थे।

05 / 08
Share

श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor)

श्रद्धा कपूर ने बताया था कि लगातार बालों को स्टाइल करने की वजह से उनके बाल झड़ने लगे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने हेयरकट भी कराया था। अब श्रद्धा कपूर के बाल बहुत ही हल्के पड़ गए हैं।

06 / 08
Share

सोनाली बेंद्रे ( Sonali Bendre)

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे एक समय पर बिल्कुल गंजी हो गई थी। उनके सारे बाल झड़ चुके थे, जिसकी वजह ब्रेस्ट कैंसर था। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने विग लगाना शुरू कर दिया था।

07 / 08
Share

मनीषा कोइराला ( Manisha Koirala)

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने जीवन में खूब संघर्ष देखे हैं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया था जिस वजह से वह पूरी तरह गंजी हो गई थी, मनीषा के बाल आज भी बहुत झड़ते हैं और पतले हो चुके हैं।

08 / 08
Share

तापसी पन्नू ( Tapsee Pannu)

एक्ट्रेस तापसी पन्नू के बाल कर्ली और बेहद खूबसूरत थे, एक्ट्रेस ने बताया कि लगातार बालों पर प्रॉडक्ट यूज करने की वजह से उनके बाल बहुत झड़ गए हैं। उनके बाल बहुत हल्के और पतले हो गए हैं।