​करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग​

बॉलीवुड स्टार्स मॉडलिंग के दौर में एक से बढ़कर एक फोटोशूट करवाते हैं। वहीं किसी फेमस मैगजीन के लिए भी स्टार्स अजीबो-गरीब फोटो देने से परहेज नहीं करते हैं। ऐसे ही कई स्टार्स हैं जिन्होंने 90के दशक में कुछ ऐसे फोटोशूट कराए थे जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। करिश्मा कपूर से लेकर जैकी श्रॉफ तक इनका फोटो स्टाइल आपके दिमाग को हिला देगा।

90s स्टार्स की अजीब फोटोशूट
01 / 08

90s स्टार्स की अजीब फोटोशूट

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैशन का बोलबाला है। एक्टर जैसे भी कपड़े पहनते हैं वह आम लोगों के बीच स्टाइल बन जाता है। लेकिन जब यही स्टार्स कुछ अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर आते हैं और बिना कपड़ों तक के भी फोटोशूट करा लेते हैं यही चीज़े इनके मजाक का कारण भी बन जाती है। 90 के दशक में कुछ ऐसे स्टार्स थे जिन्होंने फनी फोटोशूट कराए थे। आज भी इन फोटो को देखकर फैंस हंसते रहते हैं। और पढ़ें

करिश्मा कपूर-अक्षय खन्ना
02 / 08

करिश्मा कपूर-अक्षय खन्ना

करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना का ये फोटोशूट खूब वायरल हुआ था। फोटोशूट बहुत पुराना है। अक्षय खन्ना जिस तरह से करिश्मा की जींस को टच कर रहे हैं यह बहुत अजीब लग रहा है।

शक्ति कपूर
03 / 08

शक्ति कपूर

क्राइम मास्टर गोगो को आपने कभी भी इस अंदाज में नहीं देखा होगा। शक्ति कपूर का ये फोटोशूट देखने में बहुत फनी लग रहा है। जब यह फोटो मीडिया में आया था तो एक्टर की खूब खिल्ली उड़ी थी।

सूरज पंचोली
04 / 08

सूरज पंचोली

एक्टर सूरज पंचोली ने 90 के दशक में न्यूड फोटोशूट कराया था। उस समय इस फोटोशूट ने खूब हंगामा खड़ा कर दिया था। सूरज इस फोटो में एक भी कपड़ा नहीं पहने हुए हैं।

गोविंदा-जूही
05 / 08

गोविंदा-जूही

एक्टर गोविंदा और जूही चावल का ये अजीबो-गरीब ड्रेस वाला शूट बहुत ही अजीब लग रहा है। ये ड्रेस देखने में ऐसे लग रही है मानों स्टार्स ने अपने बदन पर प्लास्टिक लपेट रखा हो। ये चमकीली ड्रेस बहुत फनी लग रही है।

जैकी श्रॉफ
06 / 08

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ का बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिक्का चलता था। 80-90 के दशक में एक्टर की फिल्में देखने के लिए फैंस बेताब रहते थे। दूसरी तरह एक्टर की बॉडी भी बहुत फिट थी, जैकी ने मैगजीन के लिए ये न्यूड फोटोशूट कराया था। जोकि बहुत अजीब लग रहा है।

रेखा-काजोल
07 / 08

रेखा-काजोल

साइन ब्लिट्स मैगजीन के लिए रेखा और काजोल ने एक ही तोलिए में लपटेकर पोज दिए थे। यह फोटो खूब वायरल हुआ था और आज भी इसे देखकर लोग हंसते हैं।

रेखा
08 / 08

रेखा

इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा ने एक से बढ़कर एक फोटोशूट कराए हैं। रेखा का यह फोटो भी बहुत बोल्ड है। जैसे एक्ट्रेस हीरो की बदल को देख रही है यह थोड़ा अजीब लग रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited