काम निकलते ही 'तू कौन-मैं कौन' करने लगे ये लव बर्ड्स, इश्क को सूली पर चढ़ाकर बढ़े आगे

बॉलीवुड के कुछ कपल ऐसे हैं जिन्होंने अपने काम के चलते सरेआम इश्क लड़ाया और जैसे ही घर बसाने की बात आई वह साथ छोड़कर भाग गए। इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन-सारा अली खान और करीना कपूर-शाहिद कपूर का नाम शामिल है।

01 / 07
Share

मतलब निकलते ही छोड़ भागे ये कपल

असल जिंदगी में तो आपने ऐसा खूब देखा होगा कि लोग अपना काम निकलते ही भाग जाते हैं। लेकिन, बॉलीवुड में भी ऐसा कई बार देखने को मिला है। इंडस्ट्री के कुछ कपल ऐसे थे जिन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए एक-दूसरे का सहारा लिया और जब काम पूरा हुआ तो रिश्ता तोड़कर भाग निकले। कुछ समय रिश्ते में रहने के बाद इन स्टार कपल ने दूसरा रास्ता पकड़ लिया। आइए बताते हैं कौन हैं वो स्टार्स

02 / 07
Share

मलाइका-अर्जुन ( Malaika Arora-Arjun kapoor)

इस समय बॉलीवुड के वायरल कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। अरबाज़ से तलाक के बाद मलाइका ने अर्जुन का सहारा लिया था। अब जब दोनों अपने करियर में उड़ान भर रहे हैं तो दोनों ने एक-दूसरे का हाथ छोड़ दिया।

03 / 07
Share

आदित्य-अनन्या ( Aditya Roy Kapur-Ananya Pandey)

बॉलीवुड की हॉट जोड़ी कहे जाने वाले कपल आदित्य और अनन्या भी अलग हो गए हैं। अपने करियर की शुरुआत में अनन्या ने आदित्य का हाथ थामा था। अब जब अनन्या को करियर में उड़ान मिल गई है उसने आदित्य से अपना रास्ता अलग कर लिया।

04 / 07
Share

शाहिद-करीना ( Shahid Kapoor-Kareena Kapoor)

बॉलीवुड में एक दौर था जब शाहिद और करीना के जोड़ी को बेस्ट जोड़ी कहा जाता था। दोनों ने साथ में खूब तरक्की की और जब शादी करने की बात आई तो दोनों ने ही अपने रास्ते अलग कर लिए।

05 / 07
Share

कार्तिक-सारा ( Kartik Aryan-Sara Ali Khan)

बॉलीवुड के ट्रेंडी स्टार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक वक्त रिलेशनशिप में थे। लव आज कल 2 फिल्म से इनकी जोड़ी बनी थी। जैसे-जैसे स्टार्स अपने करियर में आगे बढ़ते गए दोनों ने एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया।

06 / 07
Share

ऋतिक-कंगना ( Hritik Roshan-Kangana Ranaut)

काइट्स और कृष 3 जैसी हिट फिल्मों में साथ काम करने के बाद ऋतिक का दिल कंगना के लिए धड़कने लगा था। कंगना ने ऋतिक के साथ काम करते-करते अपने करियर में उड़ान भरी । वहीं ऋतिक को भी कंगना का साथ मिला था। शादी तक बात पहुँचने के बाद भी रिश्ता झट से टूट गया।

07 / 07
Share

अक्षय-रवीना ( Akshay Kumar-Raveena Tandon)

अक्षय कुमार और रवीना टंडन बॉलीवुड के सबसे वायरल कपल हुआ करते थे। दोनों के बारें में खबरें थी कि अक्षय कुमार ने फेमस होने के लिए रवीना का सहारा लिया और बाद में रिश्ता तोड़ दिया।