'लव आजकल 2' एक्ट्रेस Arushi Sharma ने पिंक लहंगा पहन लिये सात फेरे, हिमाचल की वादियों में गुपचुप रचाई शादी

Love Aajkal 2 Actress Arushi Sharma Wedding Photos Viral: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आरुषि शर्मा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।

01 / 09
Share

आरुषि शर्मा की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

Love Aajkal 2 Actress Arushi Sharma Wedding Photos Viral: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आरुषि शर्मा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरुषि शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में शादी रचाई। एक्ट्रेस ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में ही कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत संग शादी की थी। खास बात तो यह है कि अब आरुषि शर्मा ने अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि आरुषि शर्मा की शादी की तस्वीरें देख उनके फैंस का दिल जरूर टूट गया। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-

02 / 09
Share

पिंक लहंगे में आरुषि शर्मा ने मारी एंट्री

आरुषि शर्मा ने पिंक लहंगा पहन मंडप में एंट्री मारी। इस लहंगे में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक रहा।

03 / 09
Share

दुल्हन को देख खुश हुए वैभव विषांत

आरुषि शर्मा को मंडप में आता देख वैभव विषांत के चेहरे पर भी खुशी नजर आई। वह बेसब्री से अपनी दुल्हनिया का मंडप में इंतजार करते नजर आए।

04 / 09
Share

साथ में प्यारा लगा कपल

वैभव विषांत ने जय माला के वक्त आरुषि का हाथ पकड़कर उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में मदद कीं। इस दौरान दोनों साथ में काफी प्यारे लगे।

05 / 09
Share

आरुषि ने फोटोज शेयर कर लिखा लंबा-चौड़ा कैप्शन

आरुषि शर्मा ने कुछ ही घंटों पहले अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, "समय के बंधन में हम हमेशा के लिए बंध गए। 18-04-2024। दुनिया के एक शांत कोने में, पहाड़ों को साक्षी मानकर हमने एक-दूसरे के साथ वादे किए।"

06 / 09
Share

आरुषि और वैभव की बलाएं लेते नहीं थक रहे फैंस

आरुषि शर्मा और वैभव विषांत की तस्वीरें देख लोग उनकी बलाएं लेते नहीं थक रहे। दोनों के चेहरे पर ही खुशी का अलग स्तर दिखाई दिया।

07 / 09
Share

18 अप्रैल को हुई थी शादी

बता दें कि आरुषि शर्मा और वैभव विषांत की शादी 18 अप्रैल को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। हालांकि 20 अप्रैल को उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आई थी।

08 / 09
Share

एक-दूजे में खोए दिखे आरुषि और वैभव

आरुषि शर्मा और वैभव विषांत फोटो में एक-दूजे में खोए नजर आए। हालांकि आरुषि की शादी की तस्वीरें देख उनके कुछ फैंस का दिल भी टूट गया। एक यूजर ने लिखा, "इनकी भी शादी हो गई।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आरुषि ने मेरा दिल तोड़ दिया।"

09 / 09
Share

इन मूवीज में नजर आ चुकी हैं आरुषि

बता दें कि आरुषि शर्मा ने इम्तियाज अली की 'तमाशा' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'लव आजकल 2' में नजर आई थीं। आरुषि ने कई वेबसीरीज में भी हाथ आजमाया है।