Karwachauth के नाम से ही सूख जाता है इन 8 हसीनाओं का गला, पति के लिए भूखा रहना नहीं है जरा भी मंजूर
Bollywood Actresses Don't Fast On Karwachauth: बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें अपने पति के लिए एक दिन भी भूखा रहना गंवारा नहीं है। इस लिस्ट में करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है।
Karwachauth के नाम से ही सूख जाता है इन 8 हसीनाओं का गला, पति के लिए भूखा रहना नहीं है जरा भी मंजूर
Bollywood Actresses Don't Fast On Karwachauth: सुहागनों के सबसे खास त्योहार करवाचौथ में बस कुछ ही पल बाकी रह गए हैं। इस त्योहार पर शादीशुदा औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए वर्त रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर चांद की पूजा करती हैं। यूं तो बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपने पति के लिए हर साल ये व्रत रखती हैं। लेकिन इंडस्ट्री की ही कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्हें अपने पति के लिए एक दिन भी भूखा रहना गंवारा नहीं है। इस लिस्ट में करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है।
करीना कपूर
करीना कपूर करवाचौत पर व्रत नहीं रखती हैं। उनका कहना है कि वह भूखी नहीं रह सकती हैं। शुरुआत से ही करीना कपूर ने कभी भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा।
रत्ना पाठक
रत्ना पाठक भी करवाचौथ पर व्रत नहीं रखती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें 'करवाचौथ' का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता है, ऐसे में वह व्रत नहीं रखती हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भी करवाचौथ पर व्रत नहीं रखती हैं। बल्कि रणवीर सिंह उनकी लंबी उम्र के लिए हर साल व्रत रखते हैं।
शिबानी दांडेकर
शिबानी दांडेकर का यह दूसरा करवाचौथ होगा, लेकिन वह व्रत नहीं रखती हैं। इस बात का खुलासा खुद शिबानी दांडेकर ने किया था।
जेनेलिया देशमुख
जेनेलिया देशमुख की शादी को इतने साल बीत गए, लेकिन उन्होंने कभी भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा।
सोनम कपूर
सोनम कपूर भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं। उनका कहना है कि उनके पति आनंद को को इन सब में विश्वास नहीं है, ऐसे में उन्होंने कभी भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा।
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना भले ही सारे त्योहार मनाती हैं, लेकिन वह करवाचौथ का व्रत बिल्कुल नहीं रखतीं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें 'करवाचौथ' की प्रक्रिया समझ नहीं आती।
रिया कपूर
रिया कपूर करवाचौथ में विश्वास नहीं रखती हैं, ऐसे में उन्होंने शादी के बाद कभी भी करवाचौथ का व्रत भी नहीं रखा। उन्होंने ये बात फैंस को भी साफतौर पर जाहिर की थी।
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक
भूलकर भी ये चीज न खाएं थायराइड के मरीज, कंडीशन को बनाते हैं बद से बदतर
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited