Karwa Chauth के बहाने TRP लूटेंगे ये TV शोज, एक-एक सीन पर करोड़ों रुपये बहाएंगे मेकर्स
TV Shows Spend Huge Amount On Karwachauth 2023: कई टीवी शोज करवाचौथ के बहाने टीआरपी बटोरने की खूब कोशिश करते हैं। यहां तक कि वे करवाचौथ के सीक्वेंस के लिए करोड़ों रुपये बहाने को भी तैयार रहते हैं।

Karwachauth के बहाने TRP लूटेंगे ये TV शोज, एक-एक सीन पर करोड़ों रुपये बहाएंगे मेकर्स
TV Shows Spend Huge Amount On Karwachauth 2023: करवाचौथ का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत खास होता है। इस त्योहार पर सुहागन औरतें अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर चांद की पूजा करती हैं। करवाचौथ पर बॉलीवुड में कई गाने भी बने हैं। इतना ही नहीं, कई टीवी शोज भी करवाचौथ के बहाने टीआरपी बटोरने की खूब कोशिश करते हैं। यहां तक कि वे करवाचौथ के सीक्वेंस के लिए करोड़ों रुपये बहाने को भी तैयार रहते हैं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर 'कुमकुम भाग्य' तक शामिल है।

परिणीति
परिणीति सीरियल में हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन करवाचौथ के बहाने ये शो जमकर टीआरपी बटोरता है।

उडारियां
'उडारियां' में इस बार नई पीढ़ी करवाचौथ का त्योहार मनाती दिखाई देगी। हर साल की तरह इस बार भी मेकर्स ने त्योहार के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये हैं।

भाग्य लक्ष्मी
'भाग्यलक्ष्मी' में भी करवाचौथ का सीक्वेंस देखने लायक होता है। मेकर्स इस साल भी करोड़ों रुपये खर्च कर टीआरपी बटोरने के लिए तैयार हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के करवाचौथ को आज तक कोई मात नहीं दे पाया है। हर साल इस शो में करवाचौथ पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं।

कुंडली भाग्य
'कुंडली भाग्य' में भी करवाचौथ पर जमकर टीआरपी बटोरी जाती है। इस सीक्वेंस के लिए मेकर्स खूब पैसे खर्च करते हैं।

ये है चाहतें
'ये है चाहतें' में करवाचौथ का त्योहार देखने लायक होता है। इस बार भी शो की नई जनरेशन त्योहार धूमधाम से मनाने वाली है।

Travel Tips: कुतुब मीनार से लेकर हवा महल तक, 5 दिनों में ऐसे करें इन अजूबों के दीदार

शरीर की गर्मी को मात देने का रामबाण नुस्खा है ये सफेद चीज, जोड़ों और घुटनों की बढ़ाती है ग्रीस, शरीर को बनाती फौलाद

IIT इंजीनियर 16वीं रैंक लाकर बनी IAS, टीना डाबी की तरह झेला तलाक का दर्द

बेशकीमती हीरों से सजा था मुकुट, बेचने पर मिले सिर्फ चिल्लर, आज इस हाल में है मुगलों के सिर का ताज

सुबह उठने के बाद करें ये ब्रीदिंग एक्सरसाइज, स्ट्रेस और चिड़चिड़ापन होगा चुटकियों में दूर, दिनभर रहेंगे एनर्जी से भरे

IPL 2025 में हुई शार्दुल ठाकुर की एंट्री, इस टीम में अचानक मिली जगह

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, तुरंत करें अप्लाई

देर रात पटना में गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस ने बिछाया जाल, 2 लाख के इनामी बदमाश के साथ तीन गिरफ्तार

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेंगे LHB कोच, 27 साल बाद नए लुक में आएगी नजर

FPI Sell Off: लगातार 15वें हफ्ते की FPI ने बिकवाली, पिछले सप्ताह इक्विटी मार्केट से निकाल लिए 1794 करोड़ रु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited