होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Karwa Chauth के बहाने TRP लूटेंगे ये TV शोज, एक-एक सीन पर करोड़ों रुपये बहाएंगे मेकर्स

​TV Shows Spend Huge Amount On Karwachauth 2023: कई टीवी शोज करवाचौथ के बहाने टीआरपी बटोरने की खूब कोशिश करते हैं। यहां तक कि वे करवाचौथ के सीक्वेंस के लिए करोड़ों रुपये बहाने को भी तैयार रहते हैं।

Karwachauth के बहाने TRP लूटेंगे ये TV शोज एक-एक सीन पर करोड़ों रुपये बहाएंगे मेकर्स Karwachauth के बहाने TRP लूटेंगे ये TV शोज एक-एक सीन पर करोड़ों रुपये बहाएंगे मेकर्स
01 / 07
Share

Karwachauth के बहाने TRP लूटेंगे ये TV शोज, एक-एक सीन पर करोड़ों रुपये बहाएंगे मेकर्स

TV Shows Spend Huge Amount On Karwachauth 2023: करवाचौथ का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत खास होता है। इस त्योहार पर सुहागन औरतें अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर चांद की पूजा करती हैं। करवाचौथ पर बॉलीवुड में कई गाने भी बने हैं। इतना ही नहीं, कई टीवी शोज भी करवाचौथ के बहाने टीआरपी बटोरने की खूब कोशिश करते हैं। यहां तक कि वे करवाचौथ के सीक्वेंस के लिए करोड़ों रुपये बहाने को भी तैयार रहते हैं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर 'कुमकुम भाग्य' तक शामिल है।

परिणीति परिणीति
02 / 07
Share

परिणीति

परिणीति सीरियल में हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन करवाचौथ के बहाने ये शो जमकर टीआरपी बटोरता है।

03 / 07
Share

उडारियां

'उडारियां' में इस बार नई पीढ़ी करवाचौथ का त्योहार मनाती दिखाई देगी। हर साल की तरह इस बार भी मेकर्स ने त्योहार के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये हैं।

04 / 07
Share

भाग्य लक्ष्मी

'भाग्यलक्ष्मी' में भी करवाचौथ का सीक्वेंस देखने लायक होता है। मेकर्स इस साल भी करोड़ों रुपये खर्च कर टीआरपी बटोरने के लिए तैयार हैं।

05 / 07
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के करवाचौथ को आज तक कोई मात नहीं दे पाया है। हर साल इस शो में करवाचौथ पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं।

06 / 07
Share

कुंडली भाग्य

'कुंडली भाग्य' में भी करवाचौथ पर जमकर टीआरपी बटोरी जाती है। इस सीक्वेंस के लिए मेकर्स खूब पैसे खर्च करते हैं।

07 / 07
Share

ये है चाहतें

'ये है चाहतें' में करवाचौथ का त्योहार देखने लायक होता है। इस बार भी शो की नई जनरेशन त्योहार धूमधाम से मनाने वाली है।