Katrina Kaif का इन बॉलीवुड सितारों को देखते ही सड़ जाता है मूड, बात करना तो दूर नजर मिलाना भी नहीं करती पसंद
कैटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन को हर कोई प्यार करता है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें कैटरीना देखना तक नहीं चाहती। आइए आपको बताते हैं कौन है वो
कैटरीना को पसंद नहीं ये स्टार्स
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ अपनी शांत अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करती है और यही कारण है कि वो किसी विवाद में नहीं फंसती। लेकिन क्या आप जानते हैं कैटरीना बॉलीवुड के कुछ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो स्टार्स
महेश भट्ट
महेश भट्ट और कैटरीना कैफ की कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है। बल्कि कैटरीना कैफ जब बॉलीवुड में नई आई थी तब महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी। कैटरीना की पहली फिल्म चल नहीं पाई और महेश भट्ट ने उन्हें साइन की हुई दूसरी फिल्म से निकाल दिया। जिसके बाद कैटरीना महेश भट्ट को पसंद नहीं करती।
आलिया भट्ट
आपने आलिया और कैटरीना को कई बार साथ देखा होगा लेकिन, दोनों एक-दूसरे की सौतन भी हैं। कैटरीना आलिया से ज्यादा बात नहीं करती है और न ही उनसे मिलती है।
सलमान खान
कैटरीना कैफ सलमान खान के पीछे दीवानी थी , लेकिन जब सलमान ने उनपर हाथ उठाया तो सब कुछ बदल गए और कैटरीना उनसे दूर चली गई। कैटरीना सलमान के बीच कभी न सुलझने वाली लड़ाई हो गई।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ शादी ही करने वाली थी कि दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि इनका रिश्ता तार-तार हो गया। इसकी वजह रणबीर की मां नीतू कपूर थी जिन्होंने इस रिश्ते से इनकार किया था।
शाहरुख खान
वैसे तो कैटरीना और शाहरुख खान के बीच सब ठीक है, लेकिन जब कैटरीना की वजह से सलमान खान और शाहरुख खान की लड़ाई हो गई थी तब शाहरुख खान ने कैटरीना से दूरी बना ले थी।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं हैं । रणबीर ने कैटरीना के लिए ही दीपिका के साथ ब्रेकअप किया था। जिसके बाद दीपिका कैटरीना को अपनी दुश्मन मानने लगी।
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
अब सुरक्षित रहेंगे घर के सारे सामान, बिना मरे रफुचक्कर हों जाएंगे चूहे, बस अपनाएं ये देसी ट्रिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited