Katrina Kaif Birthday: धर्मपत्नी के जन्मदिन पर विक्की कौशल हुए नॉटी, तस्वीरों में दिखा बेबी डॉल के लिए बेशुमार प्यार
कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर विक्की कौशल ने बीवी के लिए खास पोस्ट शेयर की हैं। कुछ अनदेखी तस्वीरों को साझा करते हुए विक्की ने बीवी पर प्यार लुटाया है। इन तस्वीरों में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं ये लेटेस्ट तस्वीरे
विक्की कौशल ने पत्नी को किया ऐसे विश
बॉलीवुड की विदेशी कुड़ी और ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही है। जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति विक्की कौशल ने कई सारी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में विक्की कैटरीना पर प्यार की बारिश करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर फैंस भी अपने आप को रोक नहीं पाए और इन्हें बेस्ट जोड़ी का खिताब दे दिया। यहां देखें विक्की की पोस्ट की हुई तस्वीरें
कैट का क्यूट फेस
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ गाड़ी में बैठकर नींद ले रही है। उसे सोता हुआ देखकर विक्की ने क्यूट चेहरे के तस्वीर ले ली। बेशक कैट इस तस्वीर में बेहद प्यारी लग रही हैं और सुकून भरी नींद ली रही हैं ।
पति के कंधे पर सिर
विक्की के कंधे पर सिर रखकर कैटरीना आराम फरमा रही है । दोनों ने ट्विनिंग करते हुए व्हाइट कपड़े पहने हैं। दोनों ने मास्क लगाया हुआ है। इस तस्वीर में विक्की जग रहे हैं और वो कैटरीना कि क्लिक कर रहे हैं।
देसी मुंडा-विदेशी कुड़ी
ये तस्वीर विक्की और कैटरीना के वैकैशन की है। इसमें देखा जा सकता है कि विक्की एकदम देसी मुंडे लग रहे हैं और कैटरीना हमेशा की तरह बेहद प्यारी लग रही है।
पिज्जा पार्टी
तस्वीरों में विक्की और कैटरीना को पिज्जा इन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। दोनों अपना मी टाइम बीता रहे हैं जो एक सेलिब्रिटी की लाइफ में बेहद मुश्किल से मिलता है। पिज्जा खाने की खुशी कैटरीना की चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
कैटरीना-विक्की की पूजा
कैटरीना कैफ और विक्की को साथ में पूजा करते हुए देखा जा सकता है। दोनों बिल्कुल साधारण तरीके से साथ में पूजा कर रहे हैं। तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये काफी पुरानी तस्वीर है।
7 जन्मों के साथी
विक्की और कैटरीना ने 9 दिसम्बर 2021 को शादी की थी। एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया था। शादी में कैटरीना लहंगा पहनकर बेहद प्यारी लग रही थी।
लिखा ये खास संदेश
जन्मदिन की बधाई देते हुए विक्की ने पत्नी के लिए एक नोट भी लिखा । उन्होंने पोस्ट के नीचे लिखा कि तुम्हारे साथ यादें बनाना मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा हिस्सा है, जन्मदिन की बधाई को मेरे प्यार। इस पोस्ट पर फैंस भर-भरकर कमेन्ट कर रहे हैं।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited