इन एक्ट्रेस ने फिल्म के हीरो को जड़ा जोरदार तमाचा, गाल पर छप गई थीं पांचों उंगलियां

बॉलीवुड के ऐसे कई एक्टर हैं जो एक्टिंग में अपना 100 प्रतिशत देने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। इस बीच ऐसी भी कई फिल्में हैं जिसमें एक्ट्रेस ने मूवी सीन के लिए अपने ही को एक्टर को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ और नोरा फतेही जैसी एक्ट्रेस का भी नाम शामिल है। इन हसीनाओं ने अपने को स्टार को इतना जोरदार थप्पड़ मारा था कि उनके गाल पर पांचों उंगलियां ही छप गईं थीं।

01 / 08
Share

हीरोइन से थप्पड़ खा चुके हैं ये एक्टर्स

ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में हैं जिसमें एक्ट्रेस ने मूवी सीन के लिए अपने ही को एक्टर को जोरदार तमाचा जड़ दिया। कई बार तो सच में भी आपसी झगड़े में को एक्टर ने तमाचा जड़ा है। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ और नोरा फतेही जैसी एक्ट्रेस का भी नाम शामिल है। इन हसीनाओं ने अपने को स्टार को इतना जोरदार थप्पड़ मारा था कि उनके गाल पर पांचों उंगलियां ही छप गईं थीं।

02 / 08
Share

सोहा अली खान (Soha Ali Khan)

सोहा अली खान ने फिल्म घायल वंस अगेन की शूटिंग के दौरान हमारे सनी पाजी यानी सनी देओल को ही थप्पड़ जड़ दिया था। फिल्म की शूट के लिए उन्होंने ऐसा किया पर वह तमाचा काफी तेज लगा था।

03 / 08
Share

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 7 खून माफ के एक सीन के दौरान दिवंगत एक्टर इरफान खान को तमाचे जड़ दिए थे। शूटिंग को रियल दिखाने के लिए वह थप्पड़ भी काफी तेज मारे गए थे।

04 / 08
Share

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर से साथ नजर आई थीं, फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद भी आई थीं, हालांकि एक सीन के दौरान मृणाल ने शाहिद को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

05 / 08
Share

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा ने फिल्म ए दिल है मुश्किल के एक सीन में रणबीर कपूर को जोरदार थप्पड़ लगा दिया था। शूटिंग के लिए उन्होंने ऐसा किया पर रणबीर ने बताया था कि वह थप्पड़ उन्हें काफी तेज लगा था।

06 / 08
Share

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, आखिरी बार दोनों को सूर्यवंशी फिल्म में देखा गया था, शूटिंग के दौरान कैटरीना ने एक सीन में अक्षय को जोरदार तमाचा मार दिया था।

07 / 08
Share

ईशा देओल ने जड़ा थप्पड़

ईशा देओल और अमृता राव के बीच साल 2005 में फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग के दौरान अनबन हो गई थी। और ये लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई थी कि ईशा ने अमृता को थप्पड़ तक जड़ दिया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते काफी खराब हो गए थे।

08 / 08
Share

नोरा फतेही

एक्ट्रेस नोरा फतेही ने भी बताया था कि उनकी डेब्यू बाग्लादेशी मूवी के दौरान उन्होंने अपने को एक्टर को तमाचा जड़ दिया था। एक्ट्रेस का पहली फिल्म के साथ एक्सपीरियंस भी काफी खराब ही रहा था।