फिल्म सेट पर कदम रखे बिना ही नोटों से भरी रहती है इन एक्ट्रेस की तिजोरी, तीसरे नंबर वाली तो बनी बैठी है महारानी

​कैटरीना कैफ से लेकर जूही चावला तक बॉलीवुड की ये हसीनाएं बिना फिल्में किए करोड़ों छाप रही हैं। ये हसीनाएं फिल्मों को छोड़ अपने साइड बिजनेस पर ध्यान दे रही है। इसमें सबसे अमीर एक्ट्रेस का नाम जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।

01 / 08
Share

बिना फिल्मों के भी तगड़े नोट छाप रही है ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड हसीनाएं अपनी फिल्मों से करोड़ों नोट छापती हैं। फिल्म के हिट होते ही हसीनाएं भी अमीर हो जाती हैं। वहीं कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बिना फिल्म किए भी अमीरियत में नंबर वन हैं। ये हसीनाएं अपने साइड बिजनेस से करोड़पति बन बैठी हैं। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा तक का नाम है और तीसरे नंबर वाली एक्ट्रेस ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया है।

02 / 08
Share

अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा लंबे समय से पर्दे से दूर है। जब से वह मां बनी है तभी से एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। बावजूद इसके उनकी नेट वर्थ हर साल बढ़ती चली जाती है। यह इसलिए कि वह अपना प्रॉडक्शन हाउस चलाती हैं जो ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करता है। अनुष्का शर्मा की कमाई का अहम हिस्सा यही से आता है।

03 / 08
Share

शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty )

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी का अपना रेस्टरोंरेंट हैं , वह अपनी फिटनेस एप चलाती हैं और विज्ञापन के जरिए में करोड़ों कमाती हैं।

04 / 08
Share

जूही चावल ( Juhi Chawla)

एक्ट्रेस जूही चावला को इंडस्ट्री में सबसे अमीर अभिनेत्री का दर्जा मिला है। उनकी नेट वर्थ 4,600 करोड़ है। वह शाहरुख खान के साथ रेड चिलीज की साझेदार हैं इसी के साथ आईपीएल में उनकी टीम है। इसके अलावा वह विज्ञापन से भी करोड़ों कमाती हैं।

05 / 08
Share

मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora)

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने फैशन बिजनेस से लाखों छापती हैं। इसके साथ वह योगा ब्रांड के लिए भी काम करती हैं। मलाइका के पास करोड़ों के ज्वेलरी विज्ञापन आते हैं।

06 / 08
Share

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ आखिरी बार मैरी क्रिसमस में नजर आई थी, इस फिल्म ने भी कुछ खासा कमाई नहीं की थी। फिर भी एक्ट्रेस हर साल अपने पति से ज्यादा कमाती है, वो इसलिए कि वह अपने ब्यूटी प्रोडक्ट के ब्यूटी से अच्छी खासी कमाई करती है।

07 / 08
Share

अमीषा पटेल ( Ameesha Patel )

अमीषा पटेल बेहद कम फिल्मों में नजर आती हैं। काम न होने के बाद भी वह लैविश लाइफ जीती हैं और करोड़ों में खेलती हैं। अमीषा विज्ञापन और इनवेस्टमेंट के जरिए खूब पैसे कमाती है।

08 / 08
Share

प्रीति जिंटा ( Priety Zinta)

अभिनेत्री प्रीति जिंटा के पास आईपीएल की पंजाब किंग्स टीम है। प्रीति जिंटा हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपए लेती हैं। सोशल मीडिया पर उनके 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं।