पोता-पोती को गोदी में खिलाने के लिए तरसी इन हसीनाओं की सास, अब यही इच्छा पूरी होने के बाद ही लेंगे चैन की सांस
शादी के कई साल बाद भी इन हसीनाओं की गोद सुनी हैं। काम के चक्कर में ये एक्ट्रेस मां बनने से परहेज कर रही हैं, हालांकि इनकी सासु मां चाहती हैं कि जल्द से जल्द उनके गोद में पोता या पोती खेले। कियारा आडवाणी के बाद अब इन एक्ट्रेस से गुड न्यूज की उम्मीद कर रहे हैं फैंस।

ये एक्ट्रेस जल्दी बन सकती हैं मां
इंडियन फैमिली में हर मां-बाप को शादी के बाद बच्चे की उम्मीद होती है। बॉलीवुड में भी कुछ अलग नहीं है। इंडस्ट्री की इन हसीनाओं की सास भी अपनी बहुओं से जल्दी बेबी होने की उम्मीद लगाए बैठी हैं। किसी की शादी को 4 साल हो गए हैं तो किसी ने अभी शादी की ही है। कियारा आडवाणी की गुड न्यूज के बाद अब फैंस को इन हसीनाओं से खुशखबरी मिलने का इंतजार है।

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif)
अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी को इस साल 4 साल हो जाएंगे। अभिनेत्री ने 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी। अब फैंस को कैटरीना कैफ के बेबी होने का बेसब्री से इंतजार है। एक्ट्रेस अपनी सासु मां के बहुत करीब है और वह भी चाहती हैं कि उनके घर जल्द ही बच्चे की किलकारी सुनाई दे।

परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra)
परिणीति चोपड़ा ने 2023 में राघव चड्ढा से शादी की थी। कपल की शादी को दो साल होने वाले हैं। अब फैंस एक्ट्रेस से खुशखबरी की उम्मीद कर रहे हैं। फैंस के साथ-साथ उनकी सासु मां भी पोता-पोती को खिलाने के इंतज़ार में बैठी है।

रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh)
रकुल प्रीत सिंह ने पिछले साल ही जैकी भगनानी से शादी की थी। एक्ट्रेस अब अपने काम पर फोकस कर रही है, लेकिन हर इंडियन फैमिली की तरह ही उनकी सास भी चाहती है कपल को जल्दी बच्चा हो।

कृति खरबंदा ( Kriti kharbanda)
कृति खरबंदा भी बॉलीवुड की नई-नवेली दुल्हन बनी है। शादी के बाद हर किसी को उनसे गुड न्यूज की उम्मीद नजर आ रही है।

विद्या बालन ( Vidya Balan)
विद्या बालन और सिद्धार्थ कपूर की शादी को 13 साल होने वाले हैं। अभी तक एक्ट्रेस ने बेबी प्लान नहीं किया है। हालांकि इस मामले में विद्या ने कोई जानकारी भी नहीं दी है। फैंस को उम्मीद है कि वह बेबी की खबर सुना सकती हैं।

कियारा आडवाणी ( Kiara Advani)
हाल ही में कियारा आडवाणी ने शादी के दो साल बाद फैंस को खुशखबरी सुनाई है। वह जल्द ही मां बनने वाली है। कियारा की इस खबर ने उनकी सास के साथ-साथ सभी फैंस को खुश कर दिया है।

शनिवार के ये खास उपाय शनि ग्रह को कर देंगे मजबूत, नहीं सताएगा साढ़ेसाती का डर

दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों से चमकी बॉलीवुड की इन हसीनाओं की किस्मत, रातों-रात बन गई सुपरस्टार

Panchayat 4: टीम लौकी और टीम कुकर ने खेला पिकलबॉल, देसी पहनावा छोड़ मॉडर्न अवतार में आए फुलेरावासी

पापा-मम्मी के अलग होने पर फूट-फूटकर रोए थे ये स्टारकिड्स, कुछ को सौतेली मां से हो गई थी नफरत

सुनहरे इतिहास की दास्तान सुनाते हैं यूपी के ये शानदार और खूबसूरत किले, जानें इनकी खासियत

IND vs BAN: रद्द हो सकता है भारत का बांग्लादेश दौरा, बढ़ेगा विराट-रोहित की मैदान में वापसी का इंतजार

क्या शेख हसीना को प्रत्यर्पित कर सकता है भारत? जानिए नई दिल्ली के पास क्या हैं विकल्प

ये 3 खिलाड़ी मिलकर पूरी कर सकते हैं टेस्ट में किंग कोहली की कमी

The Traitors: आखिरी पलों में उर्फी और निकिता ने कैसे पलटी सारी बाजी, करण जौहर ने बताया विनर का राज

दिल्ली से अब बस 3 घंटे में पहुंच सकते हैं इस खूबसूरत ऐतिहासिक शहर, जानें क्या चीजें कर रही हैं आपका इंतजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited