B-Grade फिल्मों में काम कर अपना मजाक बनवा चुकी हैं कैटरीना-श्वेता सहित ये एक्ट्रेसेस, दिए थे भर-भरके बोल्ड सीन्स

Actresses Who Worked in B-Grade Films: कटरीना कैफ से लेकर श्वेता तिवारी सहित कई एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बी-ग्रेड से की थी। हालांकि एक बार फेमस होने के बाद इन सभी फिर कभी भी ऐसी फिल्मों में काम नहीं किया। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...

इन हसीनाओं ने बी-ग्रेड फिल्मों में किया है काम
01 / 08

इन हसीनाओं ने बी-ग्रेड फिल्मों में किया है काम...

Actresses Who Worked in B-Grade Films: बॉलीवुड फिल्म में ऐसी कई एक्ट्रेसेस मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। आज भले ही उन एक्ट्रेसेस की गिनती बॉलीवुड की टॉप लिस्ट में होती हैं लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बी-ग्रेड फिल्मों से की थी। इस लिस्ट में कैटरीना कैफ से लेकर श्वेता तिवारी सहित कई बड़ी-बड़ी अदाकाराओं के नाम शामिल हैं। आइए डालें एक नजर...और पढ़ें

रेखा Rekha
02 / 08

रेखा (Rekha)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रेखा भी बी-ग्रेड फिल्म 'प्राण जाए पर वचन ना जाए' में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म साल 1974 में रिलीज हुई थी।

ममता कुलकर्णी Mamta Kulkarni
03 / 08

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)

साल 2000 में आई फिल्म 'डिवाइन टेंपल खजुराहो' में ममता कुलकर्णी ने काम किया था। यह एक बी-ग्रेड मूवी थी और इसमें ममता ने बोल्ड सीन्स दिए थे।

पायल रोहतगी Payal Rohatgi
04 / 08

पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)

पायल रोहतगी ने भी बी-ग्रेड मूवी 'तौबा-तौबा' में लीड रोल निभाया था। पायल रोहतगी ने इस मूवी में कई इंटिमेट सीन्स दिए थे, जिन्हें देख फैन्स को यकीन नहीं हुआ था।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
05 / 08

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी की दुनिया में श्वेता तिवारी आज भले ही बड़ा नाम हैं। श्वेता तिवारी बहुत कम फैन्स यह जानते हैं कि एक समय एक्ट्रेस ने 'सिक्स-एक्स' नाम की बी-ग्रेड फिल्म में काम किया था।

अर्चना पूरन सिंह Archana Puran Singh
06 / 08

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)

अर्चना पूरन सिंह को बॉलीवुड में आज कौन नहीं जानता है। पैसों की तंगी की खातिर अर्चना ने भी 'रात के गुनाह' और 'जलवा' जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था।

नेहा धूपिया Neha Dhupia
07 / 08

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

नेहा धूपिया भी 'शीशा' नाम की बी-ग्रेड फिल्म में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में नेहा धूपिया ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिन्हें देख उनेक फैन्स हैरान रह गए थे।

कैटरीना कैफ Katrina Kaif
08 / 08

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

कैटरीन कैफ आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं लेकिन कभी उन्होंने भी बी-ग्रेड फिल्म 'बूम' में काम किया था। यह फिल्म साल 2003 में आई थी और इसी मूवी से कैटरीना ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited