सफलता के चरम पर पहुंचकर इन 7 TV एक्टर्स ने मारी शोहरत को ठोकर, इंडस्ट्री का दोगलापन देख फेरा मुंह
Actors Quit TV Industry: कल खबर आई की एफआईआर शो फ़ेम कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया है क्यूंकी उन्हे यह इंडस्ट्री पसंद नहीं है। ऐसे में आज हम अपनी टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में बताएंगे उन स्टार्स का नाम जो इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके हैं।
TV की काली करतूतों से परेशान होकर इन स्टार्स ने फेरा इंडस्ट्री से मुंह
Actors Quit TV Industry: टीवी इंडस्ट्री में कलाकारों का आना जाना मानो लगा रहता है। कई एक्टर की किस्मत चमकी वो कई स्टार्स ने फ़ेम कमाने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। जब स्टार्स से पूछा गया की उन्होंने इंडस्ट्री से मुंह क्यूँ फेरा तो जवाब काफी हैरान परेशान कर देने वाले थे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में कविता कौशिक से लेकर हिना खान जैसी बड़ी टीवी हस्तियों का नाम शामिल है।
सना खान (Sana Khan)
एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। सना को धर्म की राह पर चलना था और गलेमर इंडस्ट्री के मोह से छूटना था।
हिना खान (Hina Khan)
ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी जैसे सीरियल करने के बाद हिना खान ने भी टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। एक्ट्रेस अब पंजाबी और वेब सीरीज इंडस्ट्री में हाथ आजमा रही हैं।
अनघा भोसले (Anagha Bhosale)
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में अनघा भोसले ने नंदनी का किरदार निभाया था। लेकिन कुछ समय बाद टीवी इंडस्ट्री को छोड़ वह भक्ति की राह पर चली गईं।
कविता कौशिक (Kavita Kaushik)
कल टीवी एक्ट्रेस ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत कर बताया की उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। छोड़ने का कारण था टीवी का कंटेन्ट पिछड़ा हुआ है।
अनस राशिद (Anas Rashid)
सीरियल दिया और बाती हम के बाद अनस राशिद ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया था। सिर्फ यही नहीं सेट पर उनको दीपिका सिंह ने थप्पड़ भी मारा था।
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी बेटे रुहान के लिए अपने करियर को लात मार दी। ससुराल सिमर का एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया की वह 30 दिनों तक लगातार काम नहीं कर सकती हैं।
UP पुलिस के साथ करो लंच, 200 रुपए से महंगी नहीं है कोई भी चीज
Anupamaa 7 MAHA Twist: हथकड़ियों से बंधेंगे अनुपमा की बेटी के हाथ, पुलिस के आगे आत्महत्या करेगी आध्या
घर की किस दिशा में रखना चाहिए चांदी का सामान?
नज़र हटाना हो जाएगा मुश्किल, अगर बेस्टी की शादी में पहन ली कियारा की तरह लहंगे-गाउन, बढ़ जाएंगी देखने वालों की धड़कनें
एक समझदार इंसान को ये 5 बातें कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited