Keerthy-Antony Marriage: कीर्ति सुरेश ने सरेआम पति एंटनी थाटिल संग किया LIPLOCK, सामने आईं क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें

​साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने रविवार को अपने पति एंटनी थाटिल संग क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी कर ली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

कीर्ति सुरेश ने सरेआम पति एंटनी थाटिल संग किया LIPLOCK
01 / 07

कीर्ति सुरेश ने सरेआम पति एंटनी थाटिल संग किया LIPLOCK

कीर्ति सुरेश (Ke​erthy Suresh) ने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के बाद अब क्रिश्चियन रीति रिवाज से भी शादी रचा ली हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल बेहद अच्छे लग रहे हैं। हर क्रिश्चियन वेडिंग के जैसे इस वेडिंग में भी लड़का-लड़की ने पूरा वाइट ड्रेस कैरी किया है। इन तस्वीरें में कीर्ति सुरेश किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। बता दें 12 दिसंबर को एक्ट्रेस ने हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने गोवा में अपने लोंगटर्म बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी की थी। और पढ़ें

कीर्ति सुरेश की खुशी साफ आई नजर
02 / 07

कीर्ति सुरेश की खुशी साफ आई नजर

इस फोटो में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) प्रिंसेस की तरह लग रही हैं। एक्ट्रेस ने हाथ में एक गुलदस्ता रखा है। एक्ट्रेस के बगल में उनके पिता नजर आ रहे हैं। तस्वीर में कीर्ति की खुशी साफ नजर आ रही है।

क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की वेडिंग
03 / 07

क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की वेडिंग

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और उनके पति एंटनी थाटिल ने आज यानी रविवार 15 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से वेडिंग की है। अब ये सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एनिमल लवर है कपल
04 / 07

एनिमल लवर है कपल

कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और उनके पति एंटनी थाटिल (Antony Thattil) एक एनिमल लवर हैं। हिंदू रीति-रिवाज वाली शादी की तस्वीर में भी कपल डॉग को प्यार करते हुए नजर आए थे।

एन्जॉय करते हुए नजर आया कपल
05 / 07

एन्जॉय करते हुए नजर आया कपल

क्रिश्चियन वेडिंग के बाद कपल एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल इस फोटो में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कीर्ति सुरेश और एंटनी ने किया लिपलॉक
06 / 07

कीर्ति सुरेश और एंटनी ने किया लिपलॉक

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और उनके पति एंटनी थाटिल ( Antony Thattil ) इस फोटो में किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

15 साल के प्यार को शादी में बदला
07 / 07

15 साल के प्यार को शादी में बदला

कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने 12 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। बता दें लगभग 15 साल के प्यार को मुकम्मल करते हुए कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited