​उफ्फ़....टॉपलेस होकर पानी में उतरी केंडल जेनर, तपती गर्मी में बढ़ाया ऐसा तापमान की पसीना-पसीना हो गए फैंस​

​मॉडल केंडल जेनर ने हाल ही में फैंस के साथ लेटेस्ट फोटो शूट शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह पूल में नहाती नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस बस एक ही बात बोल रहे हैं कि इसने तो हॉटनेस में तबाही मचा दी है। यहाँ देखें केंडल की खूबसूरत तस्वीरें

केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाई तबाही
01 / 06

केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाई तबाही

अमेरिका की फेमस मॉडल केंडल जेनर अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस के दिलों पर छुरी चलाती है। हाल ही में केंडल ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया है जिसमें वह चलता-फिरता आग का गोला लग रही है। उनकी हॉटनेस देखकर तो हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है। केंडल की एक-एक फोटो पर आपकी सांसे अटक जाएंगी यहाँ देखें लेटेस्ट पोस्ट

स्विमिंग पूल
02 / 06

स्विमिंग पूल

केंडल जेनर ने स्विमिंग पूल में नहाते हुए फोटोशूट कराया। ब्राउन बिकिनी पहनकर केंडल ने पानी में भी आग लगा दी। यह शूट खूब वायरल हो रहा है।

केंडल ने उतारा टॉप
03 / 06

केंडल ने उतारा टॉप

केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट कराया। पूल से निकलर केंडल ने टॉप उतारा और बैक फोटोशूट करवाया। इस लुक में मॉडल बहद हॉट लग रही है। उनकी इस पिक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

टोंड फिगर किया फ्लॉन्ट
04 / 06

टोंड फिगर किया फ्लॉन्ट

इस तसवीर में केंडल जेनर अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। पूल से निकलते हुए वह सिगनेचर पोज देती दिख रही है। केंडल को देखकर उनके फैंस दिल हार बैठे और उनकी तस्वीर को निहारते हुए नजर आ रहे हैं।

कमेंट्स की हो गई बरसात
05 / 06

कमेंट्स की हो गई बरसात

केंडल के इस पोस्ट पर तो लोग कॉमेंट करते नहीं थक रहे हैं। उनकी इस बोल्ड फोटो पर लोगों ने लिखा है ऐसी खूबसूरती देखी नहीं, वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा है 'देवी'

कर दी सबकी बोलती बंद
06 / 06

कर दी सबकी बोलती बंद

उन्होंने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट शेयर किया और अपनी बेहद हॉट तस्वीरों से सब कुछ बयां कर दिया। और इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि मॉडल फैशन के मामले में सबसे आगे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited