होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​उफ्फ़....टॉपलेस होकर पानी में उतरी केंडल जेनर, तपती गर्मी में बढ़ाया ऐसा तापमान की पसीना-पसीना हो गए फैंस​

​मॉडल केंडल जेनर ने हाल ही में फैंस के साथ लेटेस्ट फोटो शूट शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह पूल में नहाती नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस बस एक ही बात बोल रहे हैं कि इसने तो हॉटनेस में तबाही मचा दी है। यहाँ देखें केंडल की खूबसूरत तस्वीरें

केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाई तबाही केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाई तबाही
01 / 06
Share

केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट से मचाई तबाही

अमेरिका की फेमस मॉडल केंडल जेनर अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस के दिलों पर छुरी चलाती है। हाल ही में केंडल ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया है जिसमें वह चलता-फिरता आग का गोला लग रही है। उनकी हॉटनेस देखकर तो हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है। केंडल की एक-एक फोटो पर आपकी सांसे अटक जाएंगी यहाँ देखें लेटेस्ट पोस्ट

स्विमिंग पूल स्विमिंग पूल
02 / 06
Share

स्विमिंग पूल

केंडल जेनर ने स्विमिंग पूल में नहाते हुए फोटोशूट कराया। ब्राउन बिकिनी पहनकर केंडल ने पानी में भी आग लगा दी। यह शूट खूब वायरल हो रहा है।

03 / 06
Share

केंडल ने उतारा टॉप

केंडल जेनर ने टॉपलेस फोटोशूट कराया। पूल से निकलर केंडल ने टॉप उतारा और बैक फोटोशूट करवाया। इस लुक में मॉडल बहद हॉट लग रही है। उनकी इस पिक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

04 / 06
Share

टोंड फिगर किया फ्लॉन्ट

इस तसवीर में केंडल जेनर अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। पूल से निकलते हुए वह सिगनेचर पोज देती दिख रही है। केंडल को देखकर उनके फैंस दिल हार बैठे और उनकी तस्वीर को निहारते हुए नजर आ रहे हैं।

05 / 06
Share

कमेंट्स की हो गई बरसात

केंडल के इस पोस्ट पर तो लोग कॉमेंट करते नहीं थक रहे हैं। उनकी इस बोल्ड फोटो पर लोगों ने लिखा है ऐसी खूबसूरती देखी नहीं, वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा है 'देवी'

06 / 06
Share

कर दी सबकी बोलती बंद

उन्होंने बिना किसी कैप्शन के पोस्ट शेयर किया और अपनी बेहद हॉट तस्वीरों से सब कुछ बयां कर दिया। और इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि मॉडल फैशन के मामले में सबसे आगे हैं।