Khatron Ke Khiladi 13: खतरों से खेलकर फिनाले तक पहुंचे ये सितारे, अब ट्रॉफी के लिए होगी कांटे की टक्कर

Khatron Ke Khiladi 13 Finalists Name: टीवी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शो धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। खास बात तो यह है कि कुछ कंटेस्टेंट्स ने खतरों से लड़कर फिनाले तक अपनी राह भी तय कर ली है।

Khatron Ke Khiladi 13 खतरों से खेलकर फिनाले तक पहुंचे ये सितारे अब ट्रॉफी पर है पैनी नजर
01 / 08

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों से खेलकर फिनाले तक पहुंचे ये सितारे, अब ट्रॉफी पर है पैनी नजर

Khatron Ke Khiladi 13 Finalists Name: टीवी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 'खतरों के खिलाड़ी 13' ने दर्शकों का तो भरपूर मनोरंजन किया ही, साथ ही टीआरपी लिस्ट में भी खूब धाक जमाई। लेकिन अब शो धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। खास बात तो यह है कि कुछ कंटेस्टेंट्स ने खतरों से लड़कर फिनाले तक अपनी राह भी तय कर ली है। इस लिस्ट में ऐश्वर्या शर्मा से लेकर शिव ठाकरे तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

ऐश्वर्या शर्मा
02 / 08

ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। इन खतरों से लड़ते हुए अब एक्ट्रेस फिनाले की ओर भी पहुंच गई हैं।

शिव ठाकरे
03 / 08

शिव ठाकरे

'बिग बॉस 16' की तरह 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी शिव ठाकरे ने अपना दम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात तो यह है कि इस शो में भी शिव ने फिनाले तक अपनी राह तय की।

अर्जित तनेजा
04 / 08

अर्जित तनेजा

अर्जित तनेजा ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में अच्छा परफॉर्म किया और फिनाले तक अपनी राह भी बनाई। बता दें कि यह उनका पहला रिएलिटी शो था।

डीनो जेम्स
05 / 08

डीनो जेम्स

मशहूर सिंगर डीनो जेम्स ने भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' में कंटेस्टेंट्स को करारी मात देकर फिनाले वीक में जगह बनाई है।

अब रश्मीत और नायरा में होगा मुकाबला
06 / 08

अब रश्मीत और नायरा में होगा मुकाबला

बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' को अपने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स तो मिल गए। लेकिन टॉप 5 बनने के लिए अब रश्मीत कौर और नायरा बनर्जी में कड़ा मुकाबला होगा।

8 अक्टूबर को होगा फिनाले
07 / 08

8 अक्टूबर को होगा फिनाले

बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' का फिनाले 8 अक्टूबर को होने वाला है। इस सीजन ने भी दर्शकों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

डेयरडेविल स्टंट परफॉर्म करेंगे खिलाड़ी
08 / 08

डेयरडेविल स्टंट परफॉर्म करेंगे खिलाड़ी

बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' के फिनाले में पहुंचे खिलाड़ियों को डेयरडेविल स्टंट परफॉर्म करना पड़ेगा। और जो इस चीज में सफल रहा, उसके सिर पर 'विजेता' का ताज सजेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited