Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से उलझेंगे ये 9 सितारे, ट्रॉफी के लिए लगाएंगे जान की बाजी

These 9 TV Stars Approached For Khatron Ke Khiladi 15: टीवी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी' नए सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। इस शो के लिए अभी तक 9 सितारों के नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें अविनाश मिश्रा से लेकर भाविका शर्मा तक का नाम शामिल है।

खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए इन 9 सितारों को मिला न्योता
01 / 10

'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए इन 9 सितारों को मिला न्योता

These 9 TV Stars Approached For Khatron Ke Khiladi 15: टीवी की दुनिया में 'खतरों के खिलाड़ी' ने हर बार खूब धूम मचाई है। इस बार भी रोहित शेट्टी का अपकमिंग शो नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अभी तक कई सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अविनाश मिश्रा से लेकर भाविका शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

ईशा सिंह Eisha Singh
02 / 10

ईशा सिंह (Eisha Singh)

'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए एक्ट्रेस ईशा सिंह का नाम सामने आया है। बीते साल जहां वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी थीं तो वहीं अब उनके रोहित शेट्टी के शो में कदम रखने की उम्मीद की जा रही है।

अविनाश मिश्रा Avinash Mishra
03 / 10

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

टीवी के हैंडसम हंक अविनाश मिश्रा को भी 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अप्रोच किया गया है। बता दें कि एक्टर ने मामले पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन उनके शो में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं।

दिग्विजय सिंह राठी Digvijay Singh Rathee
04 / 10

दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee)

'रोडीज' से लेकर 'स्प्लिट्जविला' और 'बिग बॉस 18' में हाथ आजमा चुके दिग्विजय सिंह राठी का नाम अब 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए भी सामने आया है।

एल्विश यादव Elvish Yadav
05 / 10

एल्विश यादव (Elvish Yadav)

एल्विश यादव अभी तक कई रियलिटी शोज में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जीत भी दर्ज की। वहीं अब उनके 'खतरों के खिलाड़ी 15' में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

चुम दरांग Chum Darang
06 / 10

चुम दरांग (Chum Darang)

चुम दरांग ने 'बिग बॉस 18' में रहते हुए लोगों का खूब दिल जीता है। चुम दरांग को करण वीर मेहरा ने भी कहा था कि तुम बिग बॉस 18 के बाद खतरों के खिलाड़ी करना। ऐसे में उनके नाम की भी खूब अटकलें लग रही हैं।

सिद्धार्थ निगम Siddharth Nigam
07 / 10

सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam)

अलादीन एक्टर सिद्धार्थ निगम 'खतरों के खिलाड़ी 15' में कदम रख सकते हैं। वह लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे। अगर सिद्धार्थ शो में कदम रखते हैं तो उनके फैंस की एक्साइटमेंट अलग स्तर की होगी।

गुलकी जोशी Gulki Joshi
08 / 10

गुलकी जोशी (Gulki Joshi)

'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए 'मैडम सर' एक्ट्रेस गुलकी जोशी का नाम भी सामने आया है। उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं।

भाविका शर्मा Bhavika Sharma
09 / 10

भाविका शर्मा (Bhavika Sharma)

'गुम है किसी के प्यार में' की सवि यानी भाविका शर्मा भी "खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आ सकती हैं। अगर वह शो का हिस्सा बनती हैं तो ये उनका पहला रियलिटी शो होगा।

बसीर अली Baseer Ali
10 / 10

बसीर अली (Baseer Ali)

'खतरों के खिलाड़ी 15' में बसीर अली भी हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने 'रोडीज' और 'स्प्लिट्जविला' में हाथ आजमाया था। वहीं खतरों के खिलाड़ी 15 में उन्हें देखना बेहद एक्साइटिंग होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited