​Khatron Ke Khiladi 15 में जान की बाजी लगाएंगे ये सितारे, खतरों के मुलाकात कर तय करेंगे ट्रॉफी का रास्ता​

TV Actors in Khatron Ke Khiladi 15: कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 15 के साथ छोटे परदे पर लौटने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने टीवी के कई सिलेब्स को शो के लिए अप्रोच किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर कौन कौन शो में नजर आ सकता है।

खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकते हैं ये स्टार्स
01 / 08

खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आ सकते हैं ये स्टार्स

TV Actors in Khatron Ke Khiladi 15: कलर्स टीवी का पसंदीदा रियलिटी शो में से एक 'खतरों के खिलाड़ी' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अब मेकर्स सीजन 15 के साथ दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है। इसी के चलते मेकर्स अब शो के लिए धुरंधर ढूँढने में जुट गए। लगातार खबरें आ रही हैं कि टीवी के इन स्टार्स को मेकर्स ने अप्रोच किया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में कृशाल आहूजा से लेकर अविनाश मिश्रा तक का नाम शामिल है।

ईशा सिंह Eisha Singh
02 / 08

ईशा सिंह (Eisha Singh)

बिग बॉस 18 के बाद ईशा सिंह को फैंस वापिस स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। हाल ही में खबर आई कि मेकर्स ने ईशा सिंह को शो का हिस्सा बनने के लिए न्योता भेजा है।

गुल्की जोशी Gulki Joshi
03 / 08

गुल्की जोशी (Gulki Joshi)

मैडम सर शो फेम एक्ट्रेस गुल्की जोशी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मेकर्स चाहते हैं कि एक्ट्रेस शो में कदम रख अपने डर का सामना करें।

कृशाल आहूजा Krushal Ahuja
04 / 08

कृशाल आहूजा (Krushal Ahuja)

खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए सबसे पहले अप्रोच कृशाल आहूजा को किया था। एक्टर इन दिनों सीरियल 'झनक' में अनिरुद्ध का किरदार निभा रहे हैं, जिसे खूब प्यार मिल रहा है।

अविनाश मिश्रा Avinash Mishra
05 / 08

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

शो 'बिग बॉस 18' के बाद अविनाश मिश्रा को खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर भेजा गया है। इन खबरों को खुद अविनाश ने एक इंटरव्यू के दौरान स्वीकारा था कि उन्हे एक रियलिटी शो का ऑफर मिला है।

चुम दरांग Chum Darang
06 / 08

चुम दरांग (Chum Darang)

फैंस चाहते हैं कि करण वीर मेहरा की तरह उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चुम दरांग भी शो का हिस्सा बने। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 के बाद दोनों आज भी रिलेशनशिप में हैं।

अभिषेक मलहान Abhishek Malhan
07 / 08

अभिषेक मलहान (Abhishek Malhan)

बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनलिस्ट अभिषेक मलहान भी रोहित शेट्टी के शो के लिए परफेक्ट हैं। अभिषेक भी अब यूट्यूब के साथ-साथ टीवी दुनिया का चमकता सितारा बन गए हैं।

समर्थ जुरैल Samarth Jurel
08 / 08

समर्थ जुरैल (Samarth Jurel)

टीवी एक्टर समर्थ जुरैल खतरों के खिलाड़ी 14 के पिछले सीजन में नजर आने वाले थे। हालांकि चोट लगने के कारण वो शो का हिस्सा नहीं बन पाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited