Kiara Advani Affairs: सिद्धार्थ की बाहें थामने से पहले इन लड़कों पर फिदा थीं कियारा आडवाणी, खाई थी साथ-जीन मरने की कसमें
Kiara Advani Affairs: सिद्धार्थ मल्होत्रा को हमसफर चुनने से पहले कियारा आडवाणी ने वरुण धवन से लेकर मोहित मारवाह सहित कई हैंडसम हंक्स को डेट किया था। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...
सिद्धार्थ मल्होत्रा की धर्मपत्नी बनने से पहले इन मर्दों से कियारा आडवाणी ने लगाया था दिल
Kiara Advani Affairs: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई के दिन 32 साल की हो गई हैं। अपने एक्टिंग करियर के पीक के दौरान कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की। सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बनने से पहले कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स को डेट किया था। आइए जाने कौन थे वो सेलेब्स जिनपर कियारा आडवाणी अपना दिल हार बैठी थीं। देखें ये पूरी लिस्ट...
मोहित मारवाह संग जुड़ा था नाम
कियारा आडवाणी का रिलेशनशिप करियर की शुरुआत में एक्टर मोहित मारवाह के साथ रहा था। बताया जाता है कि दोनों ने लगभग 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके ब्रेकअप की वजह आज तक सामने नहीं आई है।
मुस्तफा बर्मावाला
मोहित मारवाह से ब्रेकअप करने के बाद कियारा आडवाणी की लाइफ में मुस्तफा बर्मावाला ने दस्तक दी। 1 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ओनो एकदम अलग हो गए।
वरुण धवन
इस लिस्ट में वरुण धवन का नाम भी है। दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरों से लोग हैरान रह गए थे। हालांकि कियारा आडवाणी और वरुण धवन ने इन अफेयर की खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
कई सेलेब्स के साथ नाम जुड़ने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के दिल में अपनी जगह बनाई थी। पहली बार दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी।
रिश्ते में पड़ने लगी थी खटास
एक समय ऐसा था कि जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिश्ते में खटास आने की खबरें भी सामने आई थीं। बताया जाता है कि करण जौहर ने दोनों की सुलह कराई थी।
कई सालों तक किया था डेट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। इस कपल अपने प्यार को काफी समय तक जमाने से छुपा कर रखा था।
2023 में कियारा ने सिद्धार्थ से की शादी
कियारा आडवाणी ने साल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की। तभी से दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। यह फैन्स की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।
नेपाल नहीं देखा तो क्या देखा, जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे नजारा, चाहकर भी नहीं आ पाओगे वापस
Color Mixing: आर्ट्स पसंद करने वाले ऐसे बनाइये हरा, नारंगी और बैंगनी, रंग करने में आएगा मजा
UGC NET और CSIR NET में क्या होता है अंतर, जानें कौन कर सकता अप्लाई
खूब लिख होगा PEN से, आज जान लीजिए इसका आविष्कार किसने और कब किया
Top 7 TV Gossips: गिरती TRP बचाने के लिए 'झनक' में आएगा लीप, अविनाश संग दोस्ती के खिलाफ हुईं विवियन की पत्नी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited