Kiara Advani Net Worth: शहजादियों की तरह ससुराल पर राज करती है कियारा, अमीरियत में लगती है अंबानियों की सगी बहन

Kiara Advani Net Worth: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है। कियारा बॉलीवुड की सबसे हॉट ही नहीं सबसे अमीर अभिनेत्री भी है। क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद कियारा और भी अमीर हो गई है। देखिए उनकी नेट वर्थ कितनी है।

कियारा आडवाणी
01 / 08

कियारा आडवाणी

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के बीच छाई रहती हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करने वाली कियारा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है। वैसे तो कियारा के बारे में उनके फैंस खूब सारी बातें जानते हैं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है वह कहाँ रहती हैं और साल में कितनी कमाई करती हैं। उनके जन्मदिन पर पढ़िए गेम चेंजर अभिनेत्री के जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से और पढ़ें

कियारा नहीं आलिया
02 / 08

कियारा नहीं आलिया

​31 जुलाई 1992 को आलिया आडवाणी के रूप में जन्मी कियारा की जड़ें मनोरंजन उद्योग से गहराई से जुड़ी हुई हैं। वह बॉलीवुड की चमक-दमक के बीच मुंबई में पली-बढ़ी हैं। उनकी माँ जेनेविव जाफ़री एक टीचर हैं, जबकि उनके पिता जगदीप आडवाणी एक सफल व्यवसायी हैं।

अमीर खानदान में पली-बढ़ी कियारा
03 / 08

अमीर खानदान में पली-बढ़ी कियारा

कियारा आडवाणी मुंबई में पली-बढ़ी है , उनके पिता मुंबई के जाने-माने व्यवसायी हैं जिस वजह से उनका बचपन शानो-शौकत में बीता है। कियारा बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी , इसका बड़ा कारण परिवार में बॉलीवुड से जुड़े लोगों का होना था।

कियारा के पास है ये संपत्ति
04 / 08

कियारा के पास है ये संपत्ति

कियारा के पास दो आलीशान संपत्तियां हैं, महालक्ष्मी में 15 करोड़ रुपये का घर और बांद्रा में 70 करोड़ रुपये का घर, जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ रहती हैं। उनका कार कलेक्शन भी उतना ही प्रभावशाली है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज E220D, BMW X5 और BMW 530D जैसी हाई-एंड गाड़ियाँ शामिल हैं।

कियारा की नेट वर्थ
05 / 08

कियारा की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कियारा एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ चार्ज करती हैं । उनकी नेट वर्थ करीब 50 करोड़ है। फिल्मों के अलावा कियारा एड से पैसे कमाती है। इसी के साथ सोशल मीडिया से उन्हें खूब कमाई होती है।

ईशा अंबानी की दोस्त
06 / 08

ईशा अंबानी की दोस्त

कियारा आडवाणी ईशा अंबानी की भी सबसे अच्छी दोस्त हैं। उनका परिवार अशोक जाफ़री के परिवार से भी जुड़ा हुआ है। इंडस्ट्री में उनके उचित संबंध हैं, उनकी मासी ने सलमान को डेट किया और उन्हें अक्षय और सलमान द्वारा निर्मित एक फिल्म में लॉन्च किया गया था। कियारा ने अपने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म फगली से किया था । हाल ही में वह सत्यप्रेम की कथा में नजर आई थी। और पढ़ें

2023 में की शादी
07 / 08

2023 में की शादी

कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से 7 फरवरी 2023 को शादी की थी। दोनों की शादी धूम-धाम से हुई थी। इनकी जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक कहा जाता है। दोनों साथ में बेहद प्यारे भी लगते हैं। शादी के बाद से ही कियारा के पास बैक टू बैक प्रोजेक्ट हाथ लगे थे।

ससुराल में करती है ऐश
08 / 08

ससुराल में करती है ऐश

कियारा आडवाणी अपने सास-ससुर की लाडली है। कियारा के पति सिद्धार्थ भी अमीर खानदान से हैं और वह खुद एक सफल अभिनेता है। कियारा शादी के बाद और भी लैविश लाइफ जीती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited