Kiara Advani-Sidharth Malhotra की जुड़वा संतान होंगी वरुण-आलिया के बच्चों से ज्यादा क्यूट, AI फोटोज में दिखी झलक
Kiara Advani-Sidharth Malhotra Twin Babies Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। उन्हें लेकर अटकलें लग रही हैं कि वे जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बनेंगे। हाल ही में इससे जुड़ी एआई फोटोज भी सामने आई हैं।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा के जुड़वा बच्चों की एआई फोटोज हुईं वायरल
Kiara Advani-Sidharth Malhotra Twin Babies Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी सिनेमाजगत की चहेती जोड़ियों में से एक है। बीते दिन दोनों ने खुशखबरी सुनाई कि उनके घर जल्द ही नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। वहीं इन सबके बीच अटकलें लग रही हैं कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बनने वाले हैं। हालांकि ये बातें केवल अटकलों तक ही सीमित हैं। लेकिन अटकलों के बीच ही कुछ एआई फोटोज वायरल होनी शुरू हो गईं, जिसमें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जुड़वा बच्चों के साथ नजर आए। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

एआई फोटोज में जुड़वा बच्चों संग खुश दिखे कियारा और सिद्धार्थ
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एआई फोटोज में अपने जुड़वा नवजात बच्चों के साथ बेहद खुश नजर आए। दोनों फोटोज में अपने बच्चों की दुनिया में खोए दिखे।

परिवार संग कियारा और सिद्धार्थ ने बिताया पल
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ऐसे कपल हैं जो अपने परिवार को भी खूब प्राथमिकता देते हैं। वहीं फोटोज में दोनों अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई दिये।

बच्चे को गोद में खिलाती नजर आईं कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी एआई फोटो में अपने बच्चे को गोद में खिलाती नजर आईं। बता दें कि जब से कपल ने खुशखबरी सुनाई है, उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।

प्रिंसेस लगी कियारा और सिद्धार्थ की बेटी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बेटी एआई फोटो में बिल्कुल प्रिंसेस लगी। उसकी क्यूटनेस देख कोई भी बॉलीवुड के बाकी स्टार किड्स को भूल जाएगा।

एआई फोटो में हैंडसम लगा कियारा-सिद्धार्थ का बेटा
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का बेटा एआई फोटोज में बेहद हैंडसम लगा। मानो बचपन से ही वो पिता की तरह बेहद स्टाइलिश और डैशिंग होगा।

कियारा आडवाणी को चाहिए स्वस्थ बेटा और बेटी
कियारा आडवाणी से एक बार इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि क्या उन्हें जुड़वा बच्चे चाहिए या एक बेटा और एक बेटी। इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे बस भगवान तोहफे के रूप में स्वस्थ दो बच्चे दे दें।

कियारा और सिद्धार्थ को मिली बॉलीवुड सितारों से शुभकामनाएं
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बॉलीवुड स्टार्स भी खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर, नीतू कपूर, करण जौहर, सारा अली खान और कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Sunny Deo Net Worth: साल में मुश्किल से एक फिल्म करते हैं सनी देओल, फिर भी घर में झोले भरकर रखी हुई हैं नोटों कि गड्डियां

Bollywood Biggest Opener: टॉप ओपनर की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई 'सिंकदर', इन फिल्मों ने पहले दिन मचाया था धमाल

Salman Khan First Day Openers: ओपनिंग डे पर 'सिकंदर' से भी आगे निकली थी सलमान खान की ये फिल्में, बंपर कमाई से हुई थी शुरुआत

सर्जरी की दुकान.. मौनी रॉय का बदला हुलिया देख फटी रह जाएंगी आंखें, हजारों की साड़ी-ब्लाउज पहनने के बाद भी यहां हो गईं बुरी तरह फेल

15°C से 25°C के बीच रहता है तापमान, विदेश वाली देता है वाइब, गर्मी में बनाएं यहां घूमने का प्लान

सरकार चलाने के योग्य नहीं... AAP की आतिशी ने दिल्ली में बिजली कटौती में वृद्धि को लेकर BJP पर साधा निशाना

Gangaur Banane Ki Vidhi: घर पर मिट्टी के गणगौर कैसे बनाएं, यहां जानिए आसान तरीका

Gangaur Puja Geet Lyris: गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती..., यहां देखें गणगौर के गीत मारवाड़ी Lyrics

Gangaur Puja Katha: गणगौर का त्योहार क्यों मनाया जाता है? जानिए महिलाएं पति से छिपाकर क्यों करती हैं ये पूजा, क्या है इसकी पौराणिक कथा

Gangaur Aarti Lyrics: आरती कीजिए गणगौर ईसर जी की...गणगौर पूजा की आरती के लिरिक्स यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited