'Naagin' के लिए श्रद्धा कपूर से 100 गुना ज्यादा परफेक्ट थीं ये एक्ट्रेसेस, अब हो रहा है पछतावा

Shraddha Kapoor's Naagin:बॉलीवुड के फेमस निर्माता निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) की नई फिल्म 'नागिन' के लिए इंडस्ट्री में मौजूद कई एक्ट्रेसेस ऐसी थीं, जो श्रद्धा कपूर से ज्यादा इस रोल के परफेक्ट थीं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

नागिन के लिए श्रद्धा कपूर से बेहतर थी ये हसीनाएं
01 / 08

'नागिन' के लिए श्रद्धा कपूर से बेहतर थी ये हसीनाएं...

Shraddha Kapoor's Naagin: एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'नागिन' (Nagin) की स्क्रिप्ट की एक झलक दिखाई। इस मूवी में श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड की उन अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 'नागिन' के रोल के लिए श्रद्धा कपूर से ज्यादा परफेक्ट थीं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...और पढ़ें

कंगना रनौत Kangana Ranaut
02 / 08

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

इस बात में कोई शक नहीं है कि कंगना रनौत एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। कई लोगों का मानना है कि कंगना रनौत 'नागिन' के रोल के लिए श्रद्धा कपूर से ज्यादा परफेक्ट साबित होतीं।

आलिया भट्ट Alia Bhatt
03 / 08

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। फैन्स के अनुसार निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) की 'नागिन' के लिए आलिया भट्ट भी फिट साबित हो सकती थीं।

प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra
04 / 08

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) की आने वाली फिल्म 'नागिन' (Nagin) के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी कास्ट किया जा सकता था। वो इस रोल बड़ी शिद्दत के साथ निभातीं।

यामी गौतम Yami Gautam
05 / 08

यामी गौतम (Yami Gautam)

यामी गौतम भी इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 'नागिन' के रोल के लिए अगर यामी को चुना जाता तो इस किरदार के लिए न्याय करने में सफल रहतीं।

कियारा आडवाणी Kiara Advani
06 / 08

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

कियारा आडवाणी भी अच्छी एक्ट्रेस हैं। वो इस समय अलग-अलग तरह के किरदार निभा रही हैं। निर्माता फिल्म 'नागिन' के लिए कियारा को भी कास्ट कर सकते थे।

दीपिका पादुकोण Deepika Padukone
07 / 08

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं। उन्हें फिल्मों में कास्ट करना मलतब हिट की गारंटी पूरी। ऐसे में श्रद्धा कपूर से ज्यादा दीपिका 'नागिन' के रोल में अच्छी लगतीं।

नागिन के लिए फाइनल हुईं श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor
08 / 08

'नागिन' के लिए फाइनल हुईं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

श्रद्धा कपूर को मेकर्स ने 'नागिन' रोल के लिए फाइनल किया है। इस फिल्म में उन्हें नागिन के रोल में देखने के लिए फैन्स भी हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी हो गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited