एक्ट्रेस बनने से पहले क्या करती थीं सामंथा रुथ प्रभु? तापसी पन्नू और रश्मिका मंदाना की जॉब थी काफी मजेदार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली हसीनाएं हर दिन करोड़ों रुपये छापती हैं। फिल्मों और एडवर्टीजमेंट्स से होने वाली कमाई ने इन हसीनाओं को मालामाल कर दिया है। हालांकि एक वक्त ऐसा था जब ये हसीनाएं हमारी-आपकी तरह ही जॉब करती थीं। आइए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस बनने से पहले ये साउथ हसीनाएं क्या करती थीं...

Updated Aug 12, 2024 | 02:15 PM IST

01 / 00

फिल्मों में एंट्री करने से पहले जानें क्या करते थी साउथ की ये हसीनाएं, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की भी डिग्री को ठुकराकर रखा एक्टिंग में कदम

बचपन में हर किसी का सपना होता है कि वह बड़े होकर डॉक्टर, एक्टर, इंजीनियर बने, लेकिन बड़े होते-होते तक कोई ये मुकाब हासिल कर पाता है तो किसी को परिस्थिति देखते हुए काम करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि साउथ सिनेमा में कदम रखने के पहले ये एक्ट्रेस क्या करती थी। चलिए जानते हैं कि ये साउथ की अभिनेत्रियां एक्टिंग से पहले कहां जलवा बिखेर रही थीं।

02 / 00

सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में उनके एक्स पति नागा ने सगाई की है। वही हम आपको बताते हैं कि एक्टिंग से पहले सामंथा क्या करती थी। बता दें सामंथा जब 10वीं कक्षा में थीं उस दौरान वह होस्टेस के तौर पर नौकरी करती थीं। उनकी पहली सैलरी 500 रुपये थी।

03 / 00

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू अपनी शानदारी एक्टिंग के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। बता दें वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी अपना जलवा दिखाती हैं। सिनेमा में आने से पहले तापसी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी की थी।

04 / 00

रश्मिका मंदाना

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है। रश्मिका मंदाना अभिनेत्री बनने से पहले एक मॉडल थीं। रश्मिका ने साल 2016 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था, यहीं से उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे।

05 / 00

पूजा हेगड़े

एक्टिंग में कदम रखने से पहले पूजा हेगड़े ने मॉडल में कदम रखा था। पूजा 2010 में आई एम सी- मिस यूनिवर्स इंडिया की सेकेंड रनर अप रह चुकी हैं।

06 / 00

श्रुति हासन

श्रुति हासन के पिता कमल हासन विलेन बनकर सबके होश उड़ा देते हैं। वही आपको बताएंगे कि श्रुति हासन छह साल उम्र से प्लैबैक सिंगर है। उन्होंने थेवर मगन में साल 1992 में प्लैबैक सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

07 / 00

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह की डिमांड केवल साउथ में नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी है। 2009 में उन्होंने साउथ फिल्म अनिथा से करियर की शुरुआत की थी। 18 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई के साथ मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद से वो फिल्मों नें आने लगी।