​सांप से भी ज्यादा जहरीली हैं TV की ये सास, बहू-बेटे की जिंदगी में फन फैलाने में नहीं छोड़ती कसर​

​इंडियन टीवी शो सास के बिना अधूरे माने जाते हैं। अगर सास खडूस हो तो वह बहू का जीना हराम कर देती है। ऐसी ही डेली शॉप की कुछ फेमस सास हैं जिन्होंने अपनी बहू को उंगलियों पर नचाया है। जिन्हें फैंस आज भी याद करते हैं।

ये हैं टीवी की कड़क सास
01 / 07

ये हैं टीवी की कड़क सास

टीवी के डेली शॉप सास-बहू के मजेदार ड्रामे के बिना अधूरे रहते हैं। एक समय था जब सीरियल में बहू से ज्यादा सास का राज होता था। आज भी कुछ ऐसी टीवी की सास हैं जिन्हें देखकर असल में बहू की रूह कांप जाती हैं। टीवी की इन पॉपुलर सास को टॉक्सिक का दर्जा दिया गया। आइए आपको बताते हैं कौन हैं टीवी की वो सास

पवित्र रिश्ता
02 / 07

पवित्र रिश्ता

जी टीवी के शो की इस खडूस सास को कौन भूल सकता है। एक्ट्रेस ऊषा ने शो में सविता ताई का ऐसा किरदार किया था कि उनसे तो रियल लाइफ बहू भी डर जाती थी। टीवी पर उनका खौफ एक असली सास की ही तरह था।

साथ निभाना साथिया
03 / 07

साथ निभाना साथिया

गोपी बहू की कड़क और थोड़ी सी मीठी सास कोकिला बेन आज भी नंबर वन सास कही जाती है। कोकिला ने जिस तरह शो को टीआरपी दिलाई थी, आज के शो उसका मुकाबला नहीं कर सकते।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
04 / 07

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इन दिनों शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में विद्या खडूस सास बनी हुई है। विद्या ने पहले तो अभिरा को परेशान किया था फिर अपने बेटे अरमान की भी नाक में दम कर दिया था। फैंस ने उन्हें टॉक्सिक सास का टैग दिया हुआ है।

अनुपमा
05 / 07

अनुपमा

स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा सास-बहू की कहानी से ही भरा हुआ है। शो में बा बहुत कड़क सास बनी हुई है। एक बार तो वह अपनी बहू की सगी बन जाती है फिर दोबारा से अनुपमा को ताना देने में कसर नहीं छोड़ती।

ससुराल सिमर का
06 / 07

ससुराल सिमर का

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ससुराल सिमर का फैंस को खूब पसंद आया था। शो में जयंती ने कठोर सास का किरदार किया था। गीतांजलि के रोल में जयंती ने अपनी बहू को बहुत परेशान किया था।

उड़ने की आशा
07 / 07

उड़ने की आशा

उड़ने की आशा शो में रेणु एक कठोर सास बनी हुई है, सास के रोल में रेणु अपनी बहू की नाक में दम कर रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited