​सांप से भी ज्यादा जहरीली हैं TV की ये सास, बहू-बेटे की जिंदगी में फन फैलाने में नहीं छोड़ती कसर​

​इंडियन टीवी शो सास के बिना अधूरे माने जाते हैं। अगर सास खडूस हो तो वह बहू का जीना हराम कर देती है। ऐसी ही डेली शॉप की कुछ फेमस सास हैं जिन्होंने अपनी बहू को उंगलियों पर नचाया है। जिन्हें फैंस आज भी याद करते हैं।

01 / 07
Share

ये हैं टीवी की कड़क सास

टीवी के डेली शॉप सास-बहू के मजेदार ड्रामे के बिना अधूरे रहते हैं। एक समय था जब सीरियल में बहू से ज्यादा सास का राज होता था। आज भी कुछ ऐसी टीवी की सास हैं जिन्हें देखकर असल में बहू की रूह कांप जाती हैं। टीवी की इन पॉपुलर सास को टॉक्सिक का दर्जा दिया गया। आइए आपको बताते हैं कौन हैं टीवी की वो सास

02 / 07
Share

पवित्र रिश्ता

जी टीवी के शो की इस खडूस सास को कौन भूल सकता है। एक्ट्रेस ऊषा ने शो में सविता ताई का ऐसा किरदार किया था कि उनसे तो रियल लाइफ बहू भी डर जाती थी। टीवी पर उनका खौफ एक असली सास की ही तरह था।

03 / 07
Share

साथ निभाना साथिया

गोपी बहू की कड़क और थोड़ी सी मीठी सास कोकिला बेन आज भी नंबर वन सास कही जाती है। कोकिला ने जिस तरह शो को टीआरपी दिलाई थी, आज के शो उसका मुकाबला नहीं कर सकते।

04 / 07
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इन दिनों शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में विद्या खडूस सास बनी हुई है। विद्या ने पहले तो अभिरा को परेशान किया था फिर अपने बेटे अरमान की भी नाक में दम कर दिया था। फैंस ने उन्हें टॉक्सिक सास का टैग दिया हुआ है।

05 / 07
Share

अनुपमा

स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा सास-बहू की कहानी से ही भरा हुआ है। शो में बा बहुत कड़क सास बनी हुई है। एक बार तो वह अपनी बहू की सगी बन जाती है फिर दोबारा से अनुपमा को ताना देने में कसर नहीं छोड़ती।

06 / 07
Share

ससुराल सिमर का

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ससुराल सिमर का फैंस को खूब पसंद आया था। शो में जयंती ने कठोर सास का किरदार किया था। गीतांजलि के रोल में जयंती ने अपनी बहू को बहुत परेशान किया था।

07 / 07
Share

उड़ने की आशा

उड़ने की आशा शो में रेणु एक कठोर सास बनी हुई है, सास के रोल में रेणु अपनी बहू की नाक में दम कर रही है।