Krishan Kumar की दिवाली पार्टी में रौनक बढ़ाने पहुंचे बॉलीवुड सितारे, रवीना टंडन की बेटी ने लूटी महफिल

Krishan Kumar Diwali Party Photos: बीती रात मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार के घर दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतुर से लेकर तेजस्वी प्रकाश और राशा ठडानी तक ने कृषण कुमार की दिवाली पार्टी में खूब रौनक बढ़ाई।

Krishan Kumar की दिवाली पार्टी में रौनक बढ़ाने पहुंचे बॉलीवुड सितारे रवीना टंडन की बेटी ने लूटी महफिल
01 / 08

Krishan Kumar की दिवाली पार्टी में रौनक बढ़ाने पहुंचे बॉलीवुड सितारे, रवीना टंडन की बेटी ने लूटी महफिल

Krishan Kumar Diwali Party Photos: साल के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली की धूम पूरे देश में मची हुई है। घरों से लेकर बाजारों तक दिवाली की धूम मची हुई है। बॉलीवुड सितारे भी दिवाली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। बीती रात मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर कृषण कुमार के घर दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतुर से लेकर तेजस्वी प्रकाश और राशा ठडानी तक ने कृषण कुमार की दिवाली पार्टी में खूब रौनक बढ़ाई। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-और पढ़ें

बेहद खूबसूरत लगीं रवीना टंडन की बेटी
02 / 08

बेहद खूबसूरत लगीं रवीना टंडन की बेटी

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने रेड साड़ी पहनकर पार्टी में एंट्री की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। उन्हें देखर कहा जा सकता है कि राशा ने पार्टी की रौनक बढ़ा दी।

भूमि पेडनेकर ने लगाया ट्रेडिशनल में ग्लैमर का तड़का
03 / 08

भूमि पेडनेकर ने लगाया ट्रेडिशनल में ग्लैमर का तड़का

भूमि पेडनेकर ने गोल्डन साड़ी में कृष्ण कुमार की दिवाली पार्टी में कदम रखा। उन्होंने पारंपरिक आउटफिट में ग्लैमर का तगड़ा लगाया।

सनी लियोन भी लगीं प्यारी
04 / 08

सनी लियोन भी लगीं प्यारी

सनी लियोन ब्लू लहंगे में नजर आईं, जिसमें उनका लुक तारीफ के लायक रहा। बता दें कि सनी लियोन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक में जबरदस्त लगती हैं।

तेजस्वी के ग्लैमरस अंदाज ने बटोरीं सुर्खियां
05 / 08

तेजस्वी के ग्लैमरस अंदाज ने बटोरीं सुर्खियां

दिवाली पार्टी में तेजस्वी प्रकाश शोल्डर लेस ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लगीं। बता दें कि तेजस्वी प्रकाश अपने स्टाइल के लिए खूब सुर्खियों में रहती हैं।

तेजस्वी ने नुसरत संग दिये पोज
06 / 08

तेजस्वी ने नुसरत संग दिये पोज

तेजस्वी प्रकाश ने दिवाली पार्टी में नुसरत भरुचा के साथ भी जमकर पोज दिये. उनके स्टािल की फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

डैशिंग लगे मीजान जाफरी
07 / 08

डैशिंग लगे मीजान जाफरी

मीजान जाफरी व्हाइट कुर्ते-पजामे में दिवाली पार्टी में पहुंचे, जिसमें उनका लुक काफी डैशिंग लगा। बता दें कि एक्टर हाल ही में 'यारियां 2' में नजर आए थे।

ब्लैक साड़ी में खूब लगीं यूलिया वंतुर
08 / 08

ब्लैक साड़ी में खूब लगीं यूलिया वंतुर

सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतुर ब्लैक साड़ी पहन दिवाली पार्टी में पहुंचीं। उनकी खूबसूरती पर लोगों की निगाहें टिक गईं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited