Kriti-Pulkit Wedding Venue Pic: कृति-पुलकित मानेसर के इस आलीशान होटल में लेंगे सात फेरे, खूबसूरती देख भूल जाएंगे राजमहलकी शान-शौकत
Kriti-Pulkit Wedding Venue Pic: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लंबे समय से कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है। दोनों जल्द हरियाणा के मानेसर में शादी रचाने वाले हैं। कपल के वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें सामने आई हैं।
Kriti-Pulkit Wedding Venue Pic: कृति-पुलकित मानेसर के इस आलीशान होटल में लेंगे सात फेरे, खूबसूरती देख भूल जाएंगे राजमहलकी शान-शौकत
Kriti-Pulkit Wedding Venue Pic: कृति खरबंदा और पुलकित समार्ट 13 मार्च को मानेसर में शादी करेंगे। कपल की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कृति और पुलकित का परिवार दिल्ली में रहता है इसीलिए दोनों हरियाणा के मानेसर में शादी करेंगे। दोनों अपनी शादी के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। कपल के वेडिंग वेन्यू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल की शादी काफी ग्रैंड होने वाली है। दोनों अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए काफी एक्साइटेड हैं।और पढ़ें
मानेसर के इस होटल में होगी शादी
कपल कल यानी 13 मार्च को मानेसर के ग्रैंड रिजॉर्ट में शादी करने वाले हैं। ये होटल अरावली रेंज पर स्थित है।
किसी राजमहल से नहीं है कम
पुलकित और कृति जिस होटल में शादी कर रहे हैं वो किसी राजमहल से कम नहीं है।
दुल्हन की तरह सजाया गया वेन्यू
कपल की शादी की तैयारियां हो गई हैं। वेडिंग वेन्यू को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
लाइटिंग हो चुकी है पूरी
वेन्यू के हर कोने में अलग-अलग तरह से लाइटिंग हुई है। मेहमानों को एक दम ग्रैंड वेलकम मिलने वाले हैं।
मेहमानों के लिए है खास तैयारियां
कृति और पुलकित की शादी में करीबी दोस्त और मेहमान शामिल होंगे।
स्विमिंग पूल
होटल में स्विमिंग पूल की सुविधा भी है। स्विमिंग पूल के आस-पास के हिस्सों को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया है।
बेहद लग्जीरियस है होटल
होटल में तमाम तरह के लगजीरियस सुविधाएं हैं। इस फोटो में होटल की खूबसूरती देखते ही बनती है।
वेडिंग वेन्यू की फोटो हुईं वायरल
वेडिंग वेन्यू की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। होटल की खूबसूरती देख हर कोई हैरान रह गया।
सपने जैसी लगेगी यात्रा, 100 से ज्यादा सुरंग, 800 से ज्यादा पुल पार करेगी ट्रेन
ऐसा घर ही होता है स्वर्ग! ननद श्वेता के साथ दिखा ऐश्वर्या का प्यार, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं दोनों
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
GenAI सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को बनाएगा आसान, हो सकती है 20-40% की बचत
Viral: बाघ को धमका रहा था शख्स,पलक झपकते टाइगर ने निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें शॉकिंग Video
15 साल से बेहतरीन स्वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका
लॉन्च हुआ 200W का धांसू स्पीकर, Karaoke माइक से पार्टी में जमेगा रंग, कीमत सिर्फ इतनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited