Kriti-Pulkit Wedding Venue Pic: कृति-पुलकित मानेसर के इस आलीशान होटल में लेंगे सात फेरे, खूबसूरती देख भूल जाएंगे राजमहलकी शान-शौकत
Kriti-Pulkit Wedding Venue Pic: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लंबे समय से कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है। दोनों जल्द हरियाणा के मानेसर में शादी रचाने वाले हैं। कपल के वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें सामने आई हैं।
Kriti-Pulkit Wedding Venue Pic: कृति-पुलकित मानेसर के इस आलीशान होटल में लेंगे सात फेरे, खूबसूरती देख भूल जाएंगे राजमहलकी शान-शौकत
Kriti-Pulkit Wedding Venue Pic: कृति खरबंदा और पुलकित समार्ट 13 मार्च को मानेसर में शादी करेंगे। कपल की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कृति और पुलकित का परिवार दिल्ली में रहता है इसीलिए दोनों हरियाणा के मानेसर में शादी करेंगे। दोनों अपनी शादी के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। कपल के वेडिंग वेन्यू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल की शादी काफी ग्रैंड होने वाली है। दोनों अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
मानेसर के इस होटल में होगी शादी
कपल कल यानी 13 मार्च को मानेसर के ग्रैंड रिजॉर्ट में शादी करने वाले हैं। ये होटल अरावली रेंज पर स्थित है।
किसी राजमहल से नहीं है कम
पुलकित और कृति जिस होटल में शादी कर रहे हैं वो किसी राजमहल से कम नहीं है।
दुल्हन की तरह सजाया गया वेन्यू
कपल की शादी की तैयारियां हो गई हैं। वेडिंग वेन्यू को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
लाइटिंग हो चुकी है पूरी
वेन्यू के हर कोने में अलग-अलग तरह से लाइटिंग हुई है। मेहमानों को एक दम ग्रैंड वेलकम मिलने वाले हैं।
मेहमानों के लिए है खास तैयारियां
कृति और पुलकित की शादी में करीबी दोस्त और मेहमान शामिल होंगे।
स्विमिंग पूल
होटल में स्विमिंग पूल की सुविधा भी है। स्विमिंग पूल के आस-पास के हिस्सों को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया है।
बेहद लग्जीरियस है होटल
होटल में तमाम तरह के लगजीरियस सुविधाएं हैं। इस फोटो में होटल की खूबसूरती देखते ही बनती है।
वेडिंग वेन्यू की फोटो हुईं वायरल
वेडिंग वेन्यू की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। होटल की खूबसूरती देख हर कोई हैरान रह गया।
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-करीना के घर में इस तरह से सजे हैं कपड़े जूते
हार्ट को हेल्दी रखना है तो अंजीर के साथ करें इस सफेद चीज का सेवन, बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कम, हमेशा कंट्रोल रहेगा बीपी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited